भोपाल।मध्य प्रदेश में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय अब धीरे धीरे कमजोर हो रहा है और इसके उत्तर प्रदेश की ओर जाने से मध्य प्रदेश के मौसम में इसका असर खत्म हो गया है. वहीं दूसरी और प्रदेश के मौसम में प्री मानसून एक्टिविटि शुरू हो गई है. शनिवार को भी प्रदेश के अनेक जिलो में गरज चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई है. शुक्रवार को भी भोपाल, रायसेन, नर्मदापुरम सहित अनेक जिलो में बारिश दर्ज की गई है. सबसे अधिक बारिश रायसेन के बेगमगंज में 16 सेंटीमीटर दर्ज की गई है. आज भी प्रदेश के कई जिलो में तेज हवाएं चल सकती है. प्रदेश में भोपाल सहित कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
प्री मानसून एक्टिविटी: दक्षिण पश्चिम मानसून मध्यप्रदेश के जबलपुर और मंडला के कुछ जिलो में पहुंच गया है और अगले 24 घंटे में प्रदेश में अधिकांश जिलो में भारी और तेज बारिश होने के आसार है. मध्यप्रदेश में मौसम में तेजी से बदलाव देखा जा रहा है मध्य प्रदेश के अधिकांश जिलों में तापमान 40 डिग्री से नीचे दर्ज किया जा रहा है कल सबसे अधिक तापमान मध्य प्रदेश के सीधी जिले में दर्ज किया गया. जहां दिन का तापमान 40 डिग्री तक पहुंच गया था. अन्य जगहों पर प्री मानसून एक्टिविटीज देखने को मिली राजधानी सहित नर्मदापुरम, जबलपुर, रायसेन, विदिशा, सागर जिलों में मानसून की प्री एक्टिविटी के कारण बारिश दर्ज की गई.