मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Weather Update: प्रदेश में मानसून की एंट्री, कई जिलों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की चेतावनी

मध्य प्रदेश मानसून की एंट्री हो गई है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले 24 घंटों में प्रदेश के भोपाल, जबलपुर, रीवा समेत ज्यादातर जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

MP Weather Update
एमपी मौसम समाचार

By

Published : Jun 24, 2023, 6:23 PM IST

Updated : Jun 24, 2023, 7:12 PM IST

एमपी मौसम समाचार

भोपाल।मध्य प्रदेश में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय अब धीरे धीरे कमजोर हो रहा है और इसके उत्तर प्रदेश की ओर जाने से मध्य प्रदेश के मौसम में इसका असर खत्म हो गया है. वहीं दूसरी और प्रदेश के मौसम में प्री मानसून एक्टिविटि शुरू हो गई है. शनिवार को भी प्रदेश के अनेक जिलो में गरज चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई है. शुक्रवार को भी भोपाल, रायसेन, नर्मदापुरम सहित अनेक जिलो में बारिश दर्ज की गई है. सबसे अधिक बारिश रायसेन के बेगमगंज में 16 सेंटीमीटर दर्ज की गई है. आज भी प्रदेश के कई जिलो में तेज हवाएं चल सकती है. प्रदेश में भोपाल सहित कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

प्री मानसून एक्टिविटी: दक्षिण पश्चिम मानसून मध्यप्रदेश के जबलपुर और मंडला के कुछ जिलो में पहुंच गया है और अगले 24 घंटे में प्रदेश में अधिकांश जिलो में भारी और तेज बारिश होने के आसार है. मध्यप्रदेश में मौसम में तेजी से बदलाव देखा जा रहा है मध्य प्रदेश के अधिकांश जिलों में तापमान 40 डिग्री से नीचे दर्ज किया जा रहा है कल सबसे अधिक तापमान मध्य प्रदेश के सीधी जिले में दर्ज किया गया. जहां दिन का तापमान 40 डिग्री तक पहुंच गया था. अन्य जगहों पर प्री मानसून एक्टिविटीज देखने को मिली राजधानी सहित नर्मदापुरम, जबलपुर, रायसेन, विदिशा, सागर जिलों में मानसून की प्री एक्टिविटी के कारण बारिश दर्ज की गई.

भारी बारिश का अलर्ट: प्रदेश के कई जिलों में शनिवार को भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है मौसम विभाग का मानना है कि 26 जून तक प्रदेश के अधिकतर जिलों में मानसून अपनी दस्तक दे देगा ऐसे में ग्वालियर चंबल संभाग के जिलों में भी जल्दी तेज बारिश का दौर शुरू हो जाएगा. मध्य प्रदेश के मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले 24 घंटों में प्रदेश के भोपाल रायसेन सीहोर विदिशा और राजगढ़ के साथ-साथ जबलपुर मंडला डिंडोरी में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

Also Read

मौसम में बदलाव:रायसेन, सीहोर, गुना, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, अनूपपुर में शनिवार को भारी बारिश हो सकती है. भोपाल संभाग के जिलों में अभी अगले दो से तीन दिनों तक तेज बारिश होने के आसार है जिसके चलते दिन और रात के तापमान में गिरावट भी होगी, वहीं दूसरी ओर जबलपुर संभाग के जिलों में मानसून की दस्तक के कारण कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ वर्षा या बौछारें पड़ सकती हैं. फिलहाल जबलपुर सहित पूर्वी मध्य प्रदेश में प्री मानसून की गतिविधियां देखी जा रही है इसके साथ ही इंदौर संभाग में मौसम में बदलाव आएगा झाबुआ और अलीराजपुर में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.

Last Updated : Jun 24, 2023, 7:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details