भोपाल।मध्य प्रदेश के अधिकांश जिलों में आगामी 24 घंटे में बारिश के साथ घने कोहरे अलर्ट जारी किया गया है. मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार जम्मू कश्मीर और उत्तर भारत में एक साथ दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हैं, जो 26 जनवरी तक मौसम को प्रभावित करेंगे. इसका पश्चिमी उत्तर प्रदेश से लगे ग्वालियर- चंबल संभाग के हिस्सों में ज्यादा असर रहेगा. जिसके प्रभाव से घना कोहरा छाया रहेगा. बादल छाने के कारण रात का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से ऊपर और दिन का तापमान 22 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है.
ठंड से राहत :मध्यप्रदेश में फिर से मौसम एक बार तेजी से करवट ली है. प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश हुई है. मौसम विभाग के अनुसार आगामी 24 घंटे में में कई जिलों में बारिश हो सकती है. विभाग ने प्रदेश में एक दर्जन से ज्यादा जिलों में बारिश औऱ कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया है. वर्तमान में पश्चिमी विक्षोभ पाकिस्तान के ऊपर सक्रिय है और राजस्थान के मध्य क्षेत्र में भी एक चक्रवाती घेरा बना हुआ है, जिसके चलते नमी आ रही है और बादल छाने के साथ बारिश हो रही है. मौसम में हो रहे बार-बार बदलाव से फिलहाल तेज ठंड के आसार कम हैं.