भोपाल।राजधानी सहित पूरे मध्य प्रदेश में अब धीरे-धीरे मौसम का मिजाज बदलने लगा है. प्रदेश में अब रात का न्यूनतम तापमान तेजी से गिर रहा है. जिसके कारण मौसम में सुबह और शाम को गुलाबी ठंड का एहसास तेजी से बढ़ रहा है. नवंबर के दो सप्ताह बचने के बाद अब मौसम में बदलाव आना शुरू हुआ है. अब रात के तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की जा रही है लेकिन दिन का तापमान अभी भी 30 डिग्री से लेकर 33 डिग्री के आसपास बना हुआ है. दिन के तापमान में अभी भी केवल दो से तीन डिग्री की गिरावट आई है. जबकि रात के तापमान में लगभग 2 डिग्री के आसपास की गिरावट दर्ज की जा रही है. MP Weather Update
20 नवंबर के बाद मौसम तेजी से बदलेगा :माना जा रहा है कि 20 नवंबर के आसपास प्रदेश के मौसम में तेजी से बदलाव आएगा और एक बार प्रदेश में फिर से तेज ठंड का दौर शरू हो जाएगा. हालांकि मौसम में इस बार हुए परिवर्तन की वजह से प्रदेश में अभी तक जो ठंडक होनी चाहिए थी, वह अभी भी नदारद है. मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार अब जब जम्मू कश्मीर और हिमाचल सहित पहाड़ों में हो रही बर्फबारी ने राजधानी में मौसम का मिजाज बदल दिया है. 12 नवम्बर के बाद से प्रदेश में रात के तापमान में 2से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा रही है. इसके साथ ही प्रदेश भर में पिछले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की कमी आई है. दीपावली की रात से ही रात के तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की जा रही है.