भोपाल।मध्यप्रदेश के मौसम में बदलाव का दौर जारी है. चक्रवाती तूफान मिचौंग का प्रभाव पूरी तरह से प्रदेश में खत्म हो गया है. अब उत्तर भारत से आ रही हवाओं ने मध्य प्रदेश का मौसम का मिजाज बदल दिया है. प्रदेश में कई जगहों पर शनिवार को घना कोहरा देखने को मिला. इसके साथ ही प्रदेश में कई जिलों में हल्की बारिश और बूंदाबांदी भी दर्ज की गई है. इसके चलते प्रदेश में अब दिन के तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की जा रही है. प्रदेश में लगभग सभी जिलों में दिन का तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. रात का तापमान अभी भी 14 से 16 डिग्री के बीच बना हुआ है.
तेज हवाओं से तापमान गिरा :इसके साथ ही प्रदेश में 8 से 10 किलोमीटर प्रति घंटे के रफ्तार से हवाएं चल रही हैं. जिसकी वजह से प्रदेश में दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. ग्वालियर संभाग के जिलों में घना कोहरा देखने को मिल रहा है. अगले 2 दिन तक मौसम में ठंडक बढ़ी रहेगी. 11 दिसंबर को फिर से मौसम में बदलाव आने की संभावना जताई गई है. मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में दिसंबर के दूसरे सप्ताह में ही ठंड ने तेजी पकड़ ली है और रात के मुकाबले दिन में ज्यादा ठंड का अहसास लोगों को हो रहा है.