भोपाल।मध्य प्रदेश के मौसम में लगातार बदलाव का दौर जारी है. हालांकि बारिश की गतिविधियों में कुछ कमी देखने को मिल रही है लेकिन अभी भी प्रदेश के कई जिलों में बादलों की वजह से दिन के तापमान में गिरावट है. वहीं रात का तापमान भी पचमढ़ी को छोड़कर सभी जगह 15 डिग्री सेल्सियस से ऊपर बना हुआ है. ऐसे में आने वाले दो से तीन दिन में मौसम में फिर से बदलाव देखने को मिलेगा. एक चक्रवाती तूफान के सक्रिय होने की वजह से मध्य प्रदेश के मौसम में बदलाव आएगा और प्रदेश में कई जिलों में फिर से एक बार बारिश का दौर शुरू होगा. इसके साथ ही मध्य प्रदेश में अब कोहरे और ओस गिरने का सिलसिला भी शरू हो गया है. MP weather Update News
शहडोल व जबलपुर संभाग में तूफान का असर :ओस गिरने के कारण सुबह के तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. साथ ही बादलों के हटने से दिन के तापमान में भी तेजी दर्ज की जाएगी. मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवाती तूफान सक्रिय हो रहा है. जिसकी वजह से उड़ीसा, पश्चिम बंगाल में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. इस तूफान का असर मध्य प्रदेश के मौसम पर भी पड़ेगा. हालांकि मध्य प्रदेश में आते-आते इसकी रफ्तार कमजोर हो जाएगी लेकिन प्रदेश में शहडोल व जबलपुर संभाग के जिलों में इसका असर देखने को मिलेगा. इसकी वजह से यहां तेज रफ्तार से हवाएं चलने के साथ ही बारिश होने की संभावना जताई गई है. इस चक्रवाती तूफान की वजह से प्रदेश के कई जिलों में इसका प्रभाव देखने को मिलेगा. MP weather Update News