भोपाल।मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दो दिनों में अभी मौसम में परिवर्तन की कोई उम्मीद नहीं दिखाई दे रही है. मध्य प्रदेश में मौसम इसी तरह से आंखमिचौली का खेल खेलता रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में बने एक नए वेदर सिस्टम की वजह से एक नया साइक्लोन बन गया है जिसके प्रभाव से शुक्रवार से प्रदेश के कई जिलों में बादल छाए रहेंगे और हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है. इसके प्रभाव से जबलपुर , रीवा संभाग के साथ-साथ छिंदवाड़ा व बालाघाट के कई जगहों पर तेज हवाएं चलने के साथ-साथ मध्यम गति से बारिश होने की संभावना जताई गई है. इसके अलावा प्रदेश के कई जिलों के लिए अलर्ट भी जारी किया गया है. राजधानी व इससे लगे जिलों में कहीं-कहीं बादल छाए रहेंगे.
इन जिलों में बूंदाबांदी के आसार: मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में बने साइक्लोन के अलावा उत्तर भारत में भी कल एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में सक्रिय हुआ है जिसके सबसे ज्यादा प्रभाव ग्वालियर, चंबल व शहडोल संभाग के साथ उत्तरी मध्य प्रदेश व पूर्वी प्रदेश में देखने को मिलेगा. इस वेदर सिस्टम का सबसे अधिक प्रभाव प्रदेश के ग्वालियर चंबल संभाग में ज्यादा देखने को मिलेगा. ग्वालियर, चंबल संभाग में आज दोपहर के बाद गरज चमक के साथ बूंदाबांदी और आंधी के आसार है. भोपाल में भी आज हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. इसके साथ आज रीवा, शहडोल, जबलपुर. ग्वालियर चंबल. सागर संभाग के जिलों में कहीं–कहीं हल्की वर्षा हो सकती है.