मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Weather Update: ठंड के साथ कोहरे से लोग परेशान, अगले 2 दिनों में होगी कई जिलों में बारिश..! - कोहरे से लोग परेशान

MP Weather Alert: मध्यप्रदेश में ठंड के साथ कोहरे की वजह से लोग परेशान हो रहे हैं, फिलहाल अगले दो दिनों में कई जिलों में बारिश हो सकती है. आइए जानते हैं एमपी में मौसम के हाल-

mp weather update
एमपी वेदर अपडेट

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 28, 2023, 9:35 AM IST

MP Weather Update Today 28 December 2023:मध्यप्रदेश के मौसम में अभी घने कोहरे की स्थिति बनी हुई है. सर्दी के मौसम में कोहरे के कारण विजिबिलिटी पर काफी प्रभाव पड़ता है, प्रदेश में कई जिले अभी रात और सुबह के समय कोहरे से घिरे रहते है. घने कोहरे के असर से रेल यातायात भी प्रभावित हो रहा है और उत्तर भारत से आने वाली कई गाड़ियां देरी से चल रही है. ऐसे में अगले एक से दो दिनों में कोहरे से कुछ राहत मिल सकती है, लेकिन एक नए साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से प्रदेश में साल के आखरी दिनों में कई जिलो में हल्की बारिश होने की सम्भवना जताई जा रही है. इसके कारण तापमान में तेजी से गिरावट आने के साथ साथ ठंड में भी तेजी आएगी और अधिकांश जिलो में बादल छाए रहने के कारण दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. अभी प्रदेश में कई जिलो में न्यनतम तापमान 5 से 8 डिग्री तक दर्ज किया जा रहा है, जनवरी के पहले पखवाड़े में तेज ठण्ड पड़ने की सम्भवना जताई जा रही है.

एमपी में मौसम के हाल:मध्यप्रदेश मौसम विभाग के अनुसार अभी प्रदेश के अधिकतर जिलों में मौसम शुष्क बना हुआ है. प्रदेश में सक्रिय वेदर सिस्टम की वजह से अभी हवाओं का रुख भी बदला हुआ है, प्रदेश में दवाओं की रफ्तार पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है. अभी हवाओं की रफ्तार 6 से 8 घंटे किलोमीटर दर्ज की जा रही है, जिसकी वजह से तापमान में आने वाली गिरावट से लोगों को राहत मिली हुई है. प्रदेश में अभी भी सबसे कम तापमान छतरपुर जिले में दर्ज किया गया है, छतरपुर के बिजावर में 5.5 डिग्री सेल्सियस वहीं शहडोल में 5.8 सेल्सियस अशोक नगर में 7.3 डिग्री सेल्सियस, शाजापुर में 7.7 और ग्वालियर में 7.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया जा रहा है.

प्रदेश में अगर अधिकतम तापमान की बात करें तो सबसे अधिक तापमान खंडवा जिले में 30.01 डिग्री दर्ज किया जा रहा है, ऐसे में प्रदेश में देखा जाए तो रातें ठंडी हो रही है और दिन गर्म हो रहे हैं. प्रदेश में इस बार हर साल की तरह पड़ने वाली ठंड से कम ठंड दर्ज की जा रही है, प्रदेश में अभी भी मुरैना, ग्वालियर, दतिया, भिंड, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर में कहीं-कहीं मध्यम से घना कोहरा देखने को मिला है. कोहरे की वजह से विजिबिलिटी पर काफी प्रभाव पड़ा था, खजुराहो में विजिबिलिटी 50 मी ग्वालियर में विजिबिलिटी 100 मी टीकमगढ़ में 50 से 200 मी और दतिया में 200 से 500 मीटर की विजिबिलिटी दर्ज की गई है.

Read More....

एमपी में अब होगी बारिश:मध्य प्रदेश मौसम विभाग में अगले 24 घंटे के लिए कहीं भी कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी नहीं किया है, ऐसे में माना जा रहा है कि अब धीरे-धीरे कोहरे का प्रभाव काम होगा. लेकिन अभी भी रीवा संभाग के जिलों में अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुरकलां, पन्ना, दमोह में हल्के से मध्य कोहरे की चेतावनी जारी की गई है. इस दौरान यहां पर 200 से 800 मीटर तक विजिबिलिटी रह सकती है, वहीं माध्यम से घने कोहरे को लेकर जिसमें विजिबिलिटी 50 से 500 मीटर रह सकती है. इन जिलों में ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, टीकमगढ़, छतरपुर, निमाड़ी शामिल है. मौसम विभाग के अनुसार एक और साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने की वजह से प्रदेश में अगले 24 से 48 घंटे में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा और बारिश का दौर भी शुरू हो सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details