MP Weather Update Today 28 December 2023:मध्यप्रदेश के मौसम में अभी घने कोहरे की स्थिति बनी हुई है. सर्दी के मौसम में कोहरे के कारण विजिबिलिटी पर काफी प्रभाव पड़ता है, प्रदेश में कई जिले अभी रात और सुबह के समय कोहरे से घिरे रहते है. घने कोहरे के असर से रेल यातायात भी प्रभावित हो रहा है और उत्तर भारत से आने वाली कई गाड़ियां देरी से चल रही है. ऐसे में अगले एक से दो दिनों में कोहरे से कुछ राहत मिल सकती है, लेकिन एक नए साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से प्रदेश में साल के आखरी दिनों में कई जिलो में हल्की बारिश होने की सम्भवना जताई जा रही है. इसके कारण तापमान में तेजी से गिरावट आने के साथ साथ ठंड में भी तेजी आएगी और अधिकांश जिलो में बादल छाए रहने के कारण दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. अभी प्रदेश में कई जिलो में न्यनतम तापमान 5 से 8 डिग्री तक दर्ज किया जा रहा है, जनवरी के पहले पखवाड़े में तेज ठण्ड पड़ने की सम्भवना जताई जा रही है.
एमपी में मौसम के हाल:मध्यप्रदेश मौसम विभाग के अनुसार अभी प्रदेश के अधिकतर जिलों में मौसम शुष्क बना हुआ है. प्रदेश में सक्रिय वेदर सिस्टम की वजह से अभी हवाओं का रुख भी बदला हुआ है, प्रदेश में दवाओं की रफ्तार पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है. अभी हवाओं की रफ्तार 6 से 8 घंटे किलोमीटर दर्ज की जा रही है, जिसकी वजह से तापमान में आने वाली गिरावट से लोगों को राहत मिली हुई है. प्रदेश में अभी भी सबसे कम तापमान छतरपुर जिले में दर्ज किया गया है, छतरपुर के बिजावर में 5.5 डिग्री सेल्सियस वहीं शहडोल में 5.8 सेल्सियस अशोक नगर में 7.3 डिग्री सेल्सियस, शाजापुर में 7.7 और ग्वालियर में 7.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया जा रहा है.