भोपाल।मध्यप्रदेश में मौसम में फिर से बदलाव आ रहा है. प्रदेश में सक्रिय हुआ वेदर सिस्टम अब धीरे धीरे कमजोर हो रहा है, लेकिन अभी भी इस सिस्टम के कारण पिछले 24 घण्टों में प्रदेश के भोपाल संभाग के कई जिलों समेत इंदौर संभाग, उज्जैन, नर्मदापुरम संभाग, ग्वालियर, जबलपुर, रीवा, शहडोल और सागर में भी बारिश दर्ज की गई है. इसके अलावा अभी उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है जिसके कारण अभी भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश की सम्भवना जताई गई है. इसके साथ ही प्रदेश में एक मॉनसूनी ट्रफ लाइन भी राज्य से गुजर रही है, इस कारण प्रदेश में आने वाले दो दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है.
सितंबर के आखिरी दिनों में भी जारी रहेगा बारिश का दौर: मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार अभी सक्रिय वेदर सिस्टम के कमजोर होने के बाद भी फिर से एक वेदर सिस्टम बंगाल की खाड़ी में सक्रिय हो रहा है जिसके कारण सितंबर के आखिरी दिनों में फिर से प्रदेश में बारिश का एक दौर देखने को मिल सकता है. प्रदेश में अभी तक जो जिले सूखे की जद में आ गए थे वह अब सामान्य स्थिति में हैं, लेकिन अभी भी प्रदेश के रीवा, गुना, अशोकनगर, दमोह, सतना और सीधी में औसत से कम बारिश दर्ज की गई है. ऐसे में मौसम विभाग का मानना है कि यदि आगे आने वाला सिस्टम मजबूत रहा तो इन जिलों में भी सामान्य बारिश का आंकड़ा पूरा हो सकता है.