भोपाल।अफगानिस्तान और पाकिस्तान के ऊपर सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ और तीन अन्य वेदर सिस्टम के सक्रिय होने की वजह से मध्य प्रदेश के मौसम में तेजी से बदलाव हो रहा है. मध्य प्रदेश के इंदौर, उज्जैन, भोपाल, नर्मदापुरम संभाग में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की जा रही है. सबसे ज्यादा बारिश झाबुआ में दर्ज की गई है. ऐसे में दिन और रात दोनों के तापमान में तेजी से गिरावट आ रही है.
5 दिसंबर के बाद तेजी से गिरेगा तापमान:मौसम विभाग के अनुसार अभी अगले दो दिनों तक प्रदेश में मौसम में उतार चढ़ाव बना रहेगा. मंगलवार को भी प्रदेश के कई संभागों में बारिश की संभावना जताई गई है. ऐसे में माना जा रहा है कि 30 नवंबर के बाद प्रदेश में बादल छटने के बाद तापमान में हल्की सी वृद्धि होने की संभावना है. ऐसे में 5 दिसंबर के बाद उत्तरी हवाएं अपना असर दिखाएंगी और तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की जाएगी.
30 नवंबर से कमजोर पड़ेगा वेदर सिस्टम :प्रदेश में सक्रिय वेदर सिस्टम अब धीरे-धीरे आगे की ओर बढ़ने लगा है. ऐसे में मंगलवार को इंदौर उज्जैन संभाग के जिलों में बारिश होने की संभावना नहीं है. पिछले दो दिनों से इंदौर उज्जैन संभाग के जिलों में बारिश दर्ज की गई है और वहां दिन और रात के तापमान में भी गिरावट आई है. अब यह वेदर सिस्टम धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है इसके कल बुधवार 29 नवंबर तक सक्रिय रहने की संभावना जताई गई है. 30 नवंबर से यह वेदर सिस्टम कमजोर होने लगेगा और फिर से एक बार मौसम में बदलाव आ जाएगा.
बारिश के साथ गिर सकते हैं ओले:इसके साथ ही गुजरात के आस पास भी एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है जिसकी वजह से गुजरात और राजस्थान से भी मध्य प्रदेश के मौसम को नमी मिल रही है और प्रदेश के अलग अलग जिलों में बारिश का दौर जारी है. मंगलवार को भी कई जगहों पर बारिश के साथ-साथ छोटे आकार के ओले गिरने की संभावना जताई गई है.