मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP के कई जिलों के लिए बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट, 30 नवंबर से मौसम में आएगा बदलाव - MP Night Temperature Falling Down

MP Weather Forecast: मध्य प्रदेश के मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को कई जिलों में हल्की से मध्यम गति की बारिश के साथ-साथ कुछ जगहों पर हल्की ओलावृष्टि के आशंका जताई गई है. मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि 5 दिसंबर के बाद तेजी से तापमान में गिरावट आयेगी जिससे ठंड और बढ़ेगी.

MP Weather Forecast
मध्य प्रदेश मौसम पूर्वानुमान

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 28, 2023, 9:40 AM IST

भोपाल।अफगानिस्तान और पाकिस्तान के ऊपर सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ और तीन अन्य वेदर सिस्टम के सक्रिय होने की वजह से मध्य प्रदेश के मौसम में तेजी से बदलाव हो रहा है. मध्य प्रदेश के इंदौर, उज्जैन, भोपाल, नर्मदापुरम संभाग में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की जा रही है. सबसे ज्यादा बारिश झाबुआ में दर्ज की गई है. ऐसे में दिन और रात दोनों के तापमान में तेजी से गिरावट आ रही है.

मध्य प्रदेश मौसम पूर्वानुमान

5 दिसंबर के बाद तेजी से गिरेगा तापमान:मौसम विभाग के अनुसार अभी अगले दो दिनों तक प्रदेश में मौसम में उतार चढ़ाव बना रहेगा. मंगलवार को भी प्रदेश के कई संभागों में बारिश की संभावना जताई गई है. ऐसे में माना जा रहा है कि 30 नवंबर के बाद प्रदेश में बादल छटने के बाद तापमान में हल्की सी वृद्धि होने की संभावना है. ऐसे में 5 दिसंबर के बाद उत्तरी हवाएं अपना असर दिखाएंगी और तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की जाएगी.

30 नवंबर से कमजोर पड़ेगा वेदर सिस्टम :प्रदेश में सक्रिय वेदर सिस्टम अब धीरे-धीरे आगे की ओर बढ़ने लगा है. ऐसे में मंगलवार को इंदौर उज्जैन संभाग के जिलों में बारिश होने की संभावना नहीं है. पिछले दो दिनों से इंदौर उज्जैन संभाग के जिलों में बारिश दर्ज की गई है और वहां दिन और रात के तापमान में भी गिरावट आई है. अब यह वेदर सिस्टम धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है इसके कल बुधवार 29 नवंबर तक सक्रिय रहने की संभावना जताई गई है. 30 नवंबर से यह वेदर सिस्टम कमजोर होने लगेगा और फिर से एक बार मौसम में बदलाव आ जाएगा.

बारिश के साथ गिर सकते हैं ओले:इसके साथ ही गुजरात के आस पास भी एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है जिसकी वजह से गुजरात और राजस्थान से भी मध्य प्रदेश के मौसम को नमी मिल रही है और प्रदेश के अलग अलग जिलों में बारिश का दौर जारी है. मंगलवार को भी कई जगहों पर बारिश के साथ-साथ छोटे आकार के ओले गिरने की संभावना जताई गई है.

ये भी पढ़ें:

MP के अधिकांश जिलों में बारिश, 8 जिलों में ओले गिरे, बिजली गिरने से 4 लोगों की मौत

बैतूल में मावठा की बारिश से किसानों के खिले चेहरे, फसलों को एक सिंचाई के लायक मिल गया पानी, इधर गन्ने की कटाई रुकी

मध्य प्रदेश मौसम विभाग के एक पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश में मंगलवार को भी बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, बैतूल, नर्मदापुरम, रायसेन, भोपाल, विदिशा, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, जबलपुर, कटनी, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी, उमरिया, शहडोल और अनूपपुर में हल्की से मध्यम गति की बारिश और कुछ जगह पर हल्की ओलावृष्टि के साथ-साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाई चलने की चेतावनी जारी की गई है.

इसके अलावा सागर, पन्ना, सतना, रीवा में कई जगहों पर हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना जताई गई है. इस वेदर सिस्टम के गुजर जाने के बाद उत्तर भारत के पहाड़ी क्षेत्रों में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है जिसके कारण दिसंबर में फिर से तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details