भोपाल। मध्य प्रदेश के मौसम में एक बार फिर से बदलाव देखने को मिल रहा है. इस समय प्रदेश में कोई बहुत मजबूत वेदर सिस्टम सक्रिय नहीं है, लेकिन हवाओं के रुख बदलने से दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. बुधवार को भी सुबह के समय प्रदेश के कई जिलों में लोगों को ठंड का एहसास हुआ. राजधानी में भी मंगलवार की रात का तापमान 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. ऐसे में मौसम में आए इस बदलाव से अगले दो से तीन दिनों में शाम होते ही लोगों को ठंड का एहसास होगा.
हवाओं के रुख में बदलाव से दिखने लगा है ठंड का असर :मध्य प्रदेश मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में मौसम को बहुत ज्यादा प्रभावित करने वाला वेदर सिस्टम इस समय सक्रिय नहीं है, लेकिन हवाओं के रुख में बदलाव आया है. प्रदेश में अभी जो हवाएं उत्तर भारत से आ रही हैं उनके प्रभाव से मौसम में हल्की नमी आई है जिसके चलते शाम से ही मौसम का रुख बदल जाता है और मौसम में ठंड का असर दिखने लगता है.