भोपाल।मध्यप्रदेश में अभी भी बादलों की आंख मिचौली का सिलसिला लगातार जारी है. बुधवार को भी राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के कई जिलों में हल्के बादल छाए रहे. मध्य प्रदेश में अभी आगामी 48 घंटों तक बारिश और तेज हवा का दौर जारी रहने का अनुमान है. बताया जा रहा है कि अगले 24 घंटे में एक और नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है जिसका असर प्रदेश के मौसम पर 25 मार्च तक देखने को मिलेगा. प्रदेश में इसका सबसे ज्यादा असर ग्वालियर चंबल व शहडोल संभाग के साथ उत्तरी मध्यप्रदेश व पूर्वी मध्यप्रदेश में देखने को मिलेगा. जबलपुर सहित संभाग के कई जिलों में कहीं-कहीं बादल जरूर छा सकते हैं, लेकिन इसके असर से एक से दो दिनों तक मौसम का मिजाज फिर से बिगड़ सकता है.
अगले 48 घंटों में ग्वालियर चंबल संभाग में गरज के साथ बारिश का अनुमान:मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार कल शाम से एक्टिव वेदर सिस्टम की वजह से प्रदेश के ग्वालियर चंबल संभाग में इसका सबसे ज्यादा असर दिखाई देगा. अगले 48 घंटों तक ग्वालियर चंबल संभाग में गरज चमक के साथ हल्की बारिश और तेज गति से हवाएं चलने के आसार हैं. वहीं भोपाल और इंदौर में भी हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. भोपाल में गुरुवार सुबह से ही बादल छाए हुए हैं जिसके असर से आज और कल राजधानी सहित आसपास के जिलों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. वही, इंदौर उज्जैन में भी शाम तक बादल छा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: |