मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP में तेजी से बदल रहा है मौसम, ठंड दर्ज कराने लगी है अपनी दस्तक, 20 नवंबर से ठंड दिखायेगी अपना असर - MP Weather Change

MP Weather Forecast: मध्य प्रदेश में अब ठंड धीरे-धीरे दस्तक देने लगी है. रात के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. 20 नवंबर के बाद प्रदेश में ठंड के बढ़ने का मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है.

MP Weather Update
मध्य प्रदेश मौसम न्यूज

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 18, 2023, 4:49 PM IST

भोपाल।मध्य प्रदेश के मौसम में तेजी से बदलाव देखने को मिल रहा है. प्रदेश के कई जिलों में रात के तापमान में तेजी से गिरावट देखी जा रही है. ग्वालियर चंबल संभाग के कई जिलों में रात का तापमान 12 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा रहा है. राजधानी भोपाल में भी रात का तापमान 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा रहा है. बीते दिन प्रदेश के अधिकांश जिलों में हल्के बादल छाए हुए थे जिसकी वजह से दिन के तापमान में भी दो से तीन डिग्री कमी दर्ज की गई है. ऐसे में माना जा रहा है कि हवाओं का रुख तेजी से बदलने से आने वाले दिनों में दिन और रात के दोनों तापमानों में तेजी से कमी आएगी और प्रदेश में कड़ाके की ठंड अपना असर दिखायेगी.

एमपी में ठंड की दस्तक:प्रदेश में अब ठंड धीरे-धीरे अपनी दस्तक देने लगी है और सूरज ढलने के बाद से ही मौसम में ठंड का एहसास शुरू हो जाता है. रात में तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की जा रही है. सबसे अधिक तापमान में गिरावट प्रदेश के हिल स्टेशन पचमढ़ी और ग्वालियर चंबल संभाग के जिलों में और उत्तर प्रदेश से लगे जिलों में दर्ज की जा रही है.

छत्तीसगढ़ से लगे जिलों में तापमान में गिरावट:इसके साथ ही भोपाल, विदिशा, रायसेन, अशोकनगर और गुना में भी दिन और रात दोनों के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. मालवा और निमाड़ में अभी इसका बहुत ज्यादा असर देखने को नहीं मिल रहा है, लेकिन माना जा रहा है कि 20 नवंबर के बाद वहां भी ठंड अपनी दस्तक दे देगी. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ से लगे जिलों छिंदवाड़ा, सिवनी में तापमान में गिरावट आ रही है.

ये भी पढ़ें:

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में अगले 3 दिन तक बदला रहेगा मौसम, कई जिलों में हो सकती है हल्की से मध्यम बारिश मौसम

MP News: बारिश नहीं होने से गहराया उत्पादन संकट, आसमान छू रहे दालों के दाम, खाद्य तेल भी हो सकता है महंगा

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बने एक नए वेदर सिस्टम की वजह से शनिवार से प्रदेश के मौसम में तेजी से बदलाव आएगा. इसके साथ ही उत्तर भारत के हिमाचल और जम्मू कश्मीर में हो रही बर्फबारी की वजह से हवाओं का रुख बदलने से प्रदेश में उत्तरी हवाएं जब तेजी से आगे बढ़ेंगी तो तापमान में और तेजी से गिरावट आएगी.

20 नवंबर के बाद बढ़ेगी ठंड:अभी जो दिन का तापमान 30 से 32 डिग्री दर्ज किया जा रहा है उसमें भी कमी देखने को मिलेगी. विभाग का मानना है कि 20 नवंबर के बाद प्रदेश में ठंड का तेज दौर देखने को मिलेगा और दिसंबर के पहले सप्ताह में प्रदेश में तीव्र ठंड अपना असर दिखाएगी. इसके साथ ही शनिवार से सागर, टीकमगढ़, पन्ना, दमोह के साथ-साथ जबलपुर के कुछ हिस्सों में बदल छाने और बूंदाबांदी के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. इससे भी तापमान में गिरावट आएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details