भोपाल।मध्यप्रदेश में मौसम ने ली करवट ले ली है, प्रदेश के अधिकांश जिलों में बादल छाए हुए हैं. वहीं राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि भी हुई है, जिसके चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. फिलहाल प्रदेश में मौसम बना रहेगा. मौसम विज्ञान विभाग ने बताया है कि अभी 8 मार्च तक मौसम में तबदीली होगी, उसके बाद प्रदेश में गर्मी पड़नी शुरू होगी. मध्यप्रदेश मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में एक नए पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने की सम्भवना है जिसके असर से प्रदेश में 8 मार्च के बाद फिर से एक बार मौसम में बदलाव दिखाई देगा और दिन के समय मे तापमान में परिवर्तन होगा और गर्मी बढ़ना शुरू हो जाएगी. विभाग का अनुमान है कि मार्च अंत तक अधिकतम तापमान 40 डिग्री तक जा सकता है. मार्च के आखिरी सप्ताह में प्रदेश के अधिकांश जिलों में भीषण गर्मी का दौर शुरू हो जाएगा. साथ ही सूरज की सीधी किरणें जमीन पर पड़ने से गर्म हवाएं चलने से गर्म हवाओं के थपेगे लोगों को गर्मी का अहसास कराएंगे.
इन जिलों में दिखने मिलेगा लू का असरःमाना जा रहा है कि 16 मार्च से प्रदेश में तापमान 35 डिग्री से ज्यादा दर्ज किया जा सकता है. वहीं रात के तापमान में भी तेजी से उछाल आएगा और 26 डिग्री के पार पहुंच जाएगा जिससे बुंदेलखंड, ग्वालियर, चंबल, संभाग, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, आगर समेत मालवा संभाग में लू का असर देखने को मिलेगा. मौसम विभाग के अनुसार आगामी 24 घंटों में प्रदेश के पश्चिम और मध्य मध्यप्रदेश में हल्की और मध्यम बारिश के साथ एक से दो जगहों पर ओले गिरने की संभावना है. साथ ही कहीं-कहीं घने बादल भी छा सकते हैं और कुछ जगहों पर आंधी के साथ बारिश हो सकती है.