मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Weather Update: शनिवार को तापमान में गिरावट के आसार, 2 से 3 दिन में हो सकती है बूंदाबूांदी

मध्यप्रदेश में जल्द ही चिलचिलाती गर्मी का भी आभास होने वाला है. मौसम विभाग की मानें तो आज शनिवार को तापमान में गिरावट के आसार हैं, 2 से 3 दिनों तक तापमान में ऐसे ही उतार चढ़ाव देखने को मिलेगा. बूंदाबांदी के भी आसार हैं, होली तक गर्मी का एहसास पूरी तरह होने लगेगा.

MP Weather Update
एमपी मौसम अपडेट

By

Published : Feb 25, 2023, 9:47 AM IST

भोपाल।मध्य प्रदेश के मौसम में लगातार परिवर्तन देखने को मिल रहा है. शुक्रवार प्रदेश के अधिकांश जिलों में बादल छाए रहे, जिसकी वजह से शनिवार को भी तापमान में गिरावट के आसार हैं. मौसम विभाग का मानना है कि, उत्तर भारत से पश्चिमी विक्षोभ लगातार आ रहे हैं. इसकी वजह से प्रदेश के मौसम में बार-बार बदलाव हो रहा है. मार्च के पहले सप्ताह में तेज गर्मी पड़ेगी.

बादल छाने से दिन के तापमान में गिरावट:उत्तर भारत से आ रही हवाएं और प्रदेश के अधिकांश जिलों में छाए बदलों ने गर्मी की रफ्तार पर रोक लगा दी है. दूसरी ओर रविवार 26 फरवरी से प्रदेश में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसके असर से 27 फरवरी से फिर से तापमान बढ़ना शुरू हो जाएगा. वहीं आज एक नया वेदर सिस्टम के उत्तर भारत की तरफ बढ़ने से प्रदेशभर के मौसम का मिजाज बदलने की संभावना है. अधिकांश जिलों में बादल छाने से दिन के तापमान में कुछ गिरावट होने की संभावना है.

एक नया वेदर सिस्टम सक्रिय:मध्य प्रदेश मौसम विभाग ने एक बार फिर से प्रदेश के मौसम में बदलाव आने की संभावना जताई है. विभाग के अनुसार, अभी अगले 2 से 3 दिन तक तापमान में ऐसे ही उतार चढ़ाव देखने को मिलेगा. अधिकांश जिलों में बादल छाने और बूंदाबांदी के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. फरवरी के बाद मार्च के पहले सप्ताह से प्रदेश में तेज गर्मी शुरू होगी. मध्यप्रदेश मौसम विभाग की मानें तो अभी देश के उत्तर भारत में पहाड़ों पर एक नया वेदर सिस्टम सक्रिय हो रहा है, साथ ही राजस्थान और गुजरात से आ रही गर्म हवाओं के आपस में टकराने से प्रदेश के अधिकांश जिलों में इसका असर दिखाई देगा.

मध्यप्रदेश के मौसम से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें,

रात में अभी भी हल्की ठंड का एहसास: राजधानी सहित प्रदेश के लगभग सभी जिलों में अभी दिन का तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से कम बना हुआ है. वहीं 26 फरवरी से दिन के तापमान में तेजी देखने को मिल सकती है पर रात के न्यूनतम तापमान में कोई खास तेजी आने की संभावना नहीं है. अभी रात और सुबह के समय हल्की ठंड का असर बना रहेगा. प्रदेश के खंडवा, खरगोन और बुराहनपुर में दिन के तापमान में तेजी देखी गई है. वहीं इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर आदि जगहों पर दिन का पारा अभी भी 30 से 32 डिग्री के आसपास बना हुआ है. रात में भी अधिकांश जिलों में पारा 15 से 16 डिग्री के आसपास दर्ज किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details