भोपाल।मध्यप्रदेश के मौसम में तेजी से परिवर्तन देखा जा रहा है. प्रदेश में तेज धूप की वजह से जहां तापमान तेजी से ऊपर जा रहा है, तो वहीं हवाओं के असर से उतनी ही तेजी से नीचे भी आ रहा है. मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार इस समय दो वेदर सिस्टम एक्टिव है, जिसके चलते मौसम में बार-बार बदलाव हो रहा है. कई जिलों में अचानक तेज गर्मी सताती है तो कभी बादल छा जाने से तापमान में गिरावट दर्ज की जाती है. प्रदेश में अभी मौसम यू हीं बना रहेगा.
एमपी में लुढ़का पारा:मध्य प्रदेश मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, अभी फरवरी में दिन और रात के तापमान में इसी तरह के उतार चढ़ाव का दौर बना रहेगा. मौसम में दक्षिण पश्चिम हवाएं चलने से हवा में नमी आ गई है. वहीं बार-बार बादल छाने के कारण सूरज की सीधी किरणें धरती पर नहीं पड़ पा रही है. इसकी वजह से दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. प्रदेश में हवाओं का रुख बदलने से मौसम का मिजाज भी बदल गया है. कई जिलों में बादल छाने से दिन का तापमान 2 से 3 डिग्री तक लुढ़क गया है. मौसम विभाग का मानना है कि, आने वाले तीन दिनों तक मौसम ऐसा ही रहेगा. वहीं शनिवार से प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने के संकेत मिल रहे हैं. इसके एक्टिव होने से रात के तापमान में वृद्धि होगी और गर्मी फिर से बढ़ जाएगी.