भोपाल।मध्यप्रदेश मौसम विभाग की माने तो प्रदेश में अगले 24 घंटे में तापमान में और भी बढ़ोतरी होने की संभावना है. बताया जा रहा है की अधिकांश जिलों में दिन के तापमान में 2 से 3 डिग्री की तेजी दर्ज की जा सकती है. वहीं दूसरी ओर रात के तापमान में मामूली गिरावट आ सकती है. इसके साथ रात का तापमान फिलहाल अभी सामान्य ही रहेगा. फरवरी के अंत तक अभी मौसम ऐसा ही बना रहेगा. मार्च से गर्मी अपना रौद्र रूप दिखाएगी.
MP Weather Today: मध्य प्रदेश का मौसम रहेगा नरम-गरम, दिन में तेज धूप तो रात में हो रहा ठंड का एहसास
अधिकतम तापमान में हो सकती है बढोतरीःप्रदेश में सभी जिलों में बुधवार से अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है. इसके बाद मार्च के प्रथम सप्ताह से दिन और रात दोनों ही गर्म होंगे. दो से तीन दिनों में हवाओं का रुख बदलने से तापमान में और बढ़ोतरी होने के आसार हैं. मध्य प्रदेश मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश में अभी कोई नया वेदर सिस्टम सक्रिय नहीं है. हालांकि बंगाल की खड़ी से नमी आने से प्रदेश के तापमान में वृद्धि देखी जा रही है. इसके साथ ही राजस्थान तेजी से गर्मी बढ़ने से हवा का रुख भी बदल रहा है. इसके साथ ही गुजरात में भी तापमान तेजी से बढ़ रहा है. जिसके प्रभाव से इन दोनों राज्यों से आ रही हवाएं मध्यप्रदेश में तेजी से तापमान बढ़ा रही हैं.अब इसका सीधा असर इन दोनों राज्यों से लगे सीमावर्ती जिलों पर पड़ेगा.
MP Weather Today: मध्य प्रदेश में बढ़ रहा दिन का तापमान, हवाओं के रुख से बदलेगा मौसम
मौसम में करवट लेने की का भी अंदेशाः मौसम विभाग का मानना है कि आज के बाद मौसम में कुछ बदलाव आ सकता हैं, क्योंकि पश्चिमी विक्षोभ गुजर जाएगा और संभावना है कि प्रदेश में फिर एक बार उत्तरी हवाए दस्तक दे सकती हैं. यदि प्रदेश में उत्तरी हवा चलती है, तो मौसम में फिर से एक बार तापमान में हल्की सी गिरावट दर्ज की जा सकती है. यदि यह हवाएं कमजोर रहीं तो तापमान में बढ़ोतरी का दौर जारी रहेगा. वहीं प्रदेश में 25 फरवरी के आसपास एक नया वेदर सिस्टम सक्रिय होने के आसार हैं. जिससे मौसम के एक बार फिर से करवट लेने की उम्मीद है. मध्यप्रदेश के अधिकांश जिलों में दिन के समय में हल्के बादल देखे गए हैं. राजधानी सहित कई शहरों में न्यूनतम तापमान और रात के तापमान में भी वृद्धि दर्ज की गई है. राजधानी में ही रात का पारा 10 डिग्री से बढ़कर 15 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है. दूसरी ओर शहडोल उमरिया में अभी भी रात के तापमान में तेजी नहीं आई है. वहीं मालवा के जिलों में खरगोन, खंडवा, इंदौर, उज्जैन, रतलाम, नीमच, धार, अलीराजपुर, बड़वानी आदि जगहों पर तापमान में तेजी से वृद्धि हो रही है. कई जगह पर दिन का तापमान 35 से 37 डिग्री तक पहुंच गया है. जबकि रात का तापमान 18 से 21 डिग्री दर्ज किया जा रहा है.