भोपाल। मध्य प्रदेश में एक बार फिर से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. हालांकि अभी भी कई जिलों में दिन के तापमान में तेजी देखने को मिल रहा है, लेकिन अब आने वाले दो से तीन दिनों में रात- शाम व सुबह के तापमान में गिरावट आएगी और मौसम में हल्की ठंडक देखने को मिलेगी. प्रदेश में 5 जिलो में हल्की से मध्यम बारिश होने की सम्भवना जताई गई है. इसके साथ ही प्रदेश के 8 जिलों में भी हल्की बारिश और बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है.
पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम में होगी गिरावट: मध्यप्रदेश मौसम विभाग के अनुसार देश में बने एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस के प्रभाव के चलते आज प्रदेश के 5 जिलों में भारी से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है. इसके साथ ही 8 जिलों में हल्की बारिश की सम्भवना जताई गई है. इस वेदर सिस्टम के चलते प्रदेश के कई जिलों में शाम तक तेज हवाओं के साथ बादल गरजने और बिजली चमकने के आसार हैं. इसके साथ ही अगले दो दिनों में फिर मौसम में बदलाव आने की सम्भवना जताई गई है. ऐसे में अभी मौसम में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ जैसे-जैसे कमजोर होगा. वैसे ही तापमान में गिरावट आना शुरू होगी. उसके बाद प्रदेश में ठंड का असर देखने को मिलेगा.