मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सावधान! MP में तेजी से गिरने लगा है पारा, 20 दिसंबर से कड़ाके की ठंड का अनुमान, इन जिलों में कोहरे का अलर्ट - 20 दिसंबर से मध्य प्रदेश में बढ़ेगी ठंड

MP Night Temperature Falling Down: मौसम विभाग ने बताया है कि मध्य प्रदेश में रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. ऐसे में उत्तर भारत के पहाड़ों में हो रही बर्फबारी जैसे ही तेज होगी वैसे ही 20 दिसंबर से प्रदेश में कड़ाके की ठंड शुरू हो जायेगी.

MP Night Temperature Falling Down
एमपी में रात के तापमान में आ रही है गिरावट

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 13, 2023, 9:44 AM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में मौसम में कोई विशेष परिवर्तन देखने को नहीं मिल रहा है. पिछले 24 घंटो में मौसम में कोई बड़ा बदलाव नहीं आया है, लेकिन रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है जिसके चकते रात के समय तेज ठंड का अहसास लोगों को हो रहा है. प्रदेश में अभी बदलों के हटने के बाद से दिन में सूर्य की सीधी किरणें जमीन पर पड़ रही हैं जिसके चलते दिन का तापमान एक से दो डिग्री बढ़ा है जबकि रात का तापमान अधिकांश जिलो में 9 से 12 डिग्री दर्ज किया जा रहा है. ऐसे में अब उत्तर भारत में हो रही बर्फबारी के चलते वहां से आने वाली बर्फीली हवाएं तेजी से मौसम में अपना प्रभाव दिखाएंगी.

राजगढ़ में सबसे कम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस :मध्य प्रदेश मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में मौसम लगातार शुष्क बना हुआ है और अभी कोई नए वेदर सिस्टम के सक्रिय न होने की वजह से प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा. मध्य प्रदेश के अधिकांश जिलों में दिन के तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं हुआ है. जबलपुर संभाग के जिलों में तापमान सामान्य से कम रहा. मध्य प्रदेश में सबसे अधिक तापमान 29.3 डिग्री सेल्सियस नर्मदापुरम में दर्ज किया गया है, जबकि मध्य प्रदेश के राजगढ़ में सबसे कम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

इन जिलों में कोहरे की संभावना:इसके साथ ही मौसम विभाग में अगले 24 घंटे में शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, रीवा, छतरपुर, सतना जिलों में हल्के से मध्यम कोहरे की संभावना जताई है शेष पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा. ऐसे में आज बुधवार को भी प्रदेश में न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो सभी जिलों में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री से लेकर 12 डिग्री तक रहा है.

ये भी पढ़ें:

इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, रीवा और उज्जैन संभाग के जिलों में तापमान सामान्य से अधिक रहा. नर्मदापुरम शहडोल और सागर संभाग के जिलों में न्यूनतम तापमान सामान्य से काफी अधिक रहा. ऐसे में आने वाले 2 से 3 दिनों में मौसम में कोई विशेष परिवर्तन देखने को नहीं मिलेगा.

20 दिसंबर से मध्य प्रदेश में बढ़ेगी ठंड:उत्तर भारत के पहाड़ों में हो रही बर्फबारी जैसे ही तेज होगी वैसे ही 20 दिसंबर से लेकर 31 दिसंबर तक प्रदेश में देश ठंड बढ़ने की संभावना जताई गई है. दिन के समय भी बर्फीली हवाओं के असर से तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की जाएगी ऐसे में लोग नए साल के जश्न को तेज ठण्ड के बीच मनाएंगे

उत्तर भारत से आ रही हवाओं की रफ्तार बढ़ने पर ठंड बढ़ेगी:मध्य प्रदेश मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश में बादलों की स्थिति साफ रहेगी. इसके साथ ही कई जिलों में धुंध पड़ने की संभावना है. प्रदेश में अभी जो हवा उत्तर भारत की तरफ से आ रही है उनकी रफ्तार 8 से 10 किलोमीटर प्रति घंटा बनी हुई है और जैसे ही यह रफ्तार बढ़कर 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच जाएगी वैसा ही प्रदेश में कैसे ठंड का दौर शुरू हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details