भोपाल।मध्यप्रदेश में फिर से बुधवार से बारिश का दौर शुरू होगा. मौसम विभाग ने कई जिलों में मध्यम से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. प्रदेश में अभी सक्रिय वेदर सिस्टम कुछ कमजोर हुआ है, जिससे बारिश की गतिविधियों में कमी आई है. लेकिन अभी भी मानसून की सक्रियता बनी हुई है. इसके साथ ही प्रदेश के मौसम में तीन वेदर सिस्टम सक्रिय हैं. जिसके चलते कई जिलों में गरज-चमक के साथ मध्यम से भारी बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने बताया है कि कल यानी 13 सितम्बर को एक और वेदर सिस्टम बंगाल की खाड़ी में सक्रिय होने वाला है, जिसके प्रभाव से फिर से प्रदेश में बारिश की गतिविधियों में तेजी आएगी. MP Weather Update
पूरे सप्ताह जारी रहेगी बारिश :मध्यप्रदेश मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में कई जिलों में आज बारिश की गतिविधियों में कमी देखने को मिलेगी लेकिन बुधवार से सक्रिय हो रहे एक नए वेदर सिस्टम के चलते प्रदेश में फिर से बारिश का दौर देखने को मिलेगा. विभाग का मानना है कि इस वेदर सिस्टम के सक्रिय होने के बाद प्रदेश में 20 सितंबर तक कई जिलों में मध्य से भारी बारिश हो सकती है. इसका सबसे ज्यादा प्रभाव ग्वालियर में चम्बल संभाग के जिलों में देखा जाएगा. इसके साथ ही मानसून की टर्फ लाइन भी मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों से हो कर गुजर रही है. जिस कारण अभी अगले एक सप्ताह तक प्रदेश में फिर से बारिश का दौर जारी रहेगा.