भोपाल। मध्यप्रदेश में मॉनसून लगातार अपना असर दिखा रहा है. प्रदेश के कई जिलों में बारिश का दौर जारी है. पिछले 24 घंटों में प्रदेश के उज्जैन, सागर, जबलपुर संभाग, भोपाल और नर्मदापुरम संभाग के जिलों में भी बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने रविवार को भी प्रदेश के कई जिलो में बारिश की संभावना जताई है. इसके साथ ही कुछ जिलों में भारी बारिश की सम्भवना जताई गई है. प्रदेश में कई जिलों के लिए मौसम विभाग ने बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. अभी आगामी सप्ताह में 5 अगस्त तक बारिश का दौर इसी तरह जारी रहने की संभावना जताई जा रही है.
15 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट: मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में मॉनसून को सपोर्ट करने के लिए एक लो प्रेशर एरिया नॉर्थ ओडिशा और वेस्ट बंगाल में बना हुआ है. जिसकी वजह से मध्य प्रदेश के मौसम में लगातार कमी आ रही है और जिसके चलते रुक-रुक कर प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो रही है. इसके अलावा मॉनसून की एक टर्फ लाइन भी प्रदेश से गुजर रही है. जिसके कारण भी अभी प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहेगा. इसके साथ ही आज रीवा, शहडोल और सागर संभाग के 15 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं इंदौर, भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर संभाग में हल्की बारिश हो सकती है.