भोपाल।मध्य प्रदेश मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार ग्वालियर, चंबल, सागर, रीवा और शहडोल संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश की चेतावनी थी. हालांकि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में शिवपुरी में ही तेज बारिश दर्ज की गई. यहां 15 से 18 सेंटीमीटर के साथ ही ग्वालियर व मुरैना में बारिश दर्ज की गई. अब मौसम विभाग ने टीकमगढ़, निवाड़ी के साथ ही रीवा संभाग के जिलों में तेज बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग का मानना है कि अब धीरे-धीरे यह सिस्टम कमजोर पड़ेगा और उत्तर प्रदेश की ओर शिफ्ट हो जाएगा.
कुछ जिलों में बारिश की संभावना :मौसम विभाग के अनुसार मध्यप्रदेश में गुरुवार को कुछ जिलों में भारी बारिश की संभावना है. अभी प्रदेश में एक चक्रवाती घेरा बना है, जोकि प्रदेश के उत्तरी हिस्से में सक्रिय था. इसने ग्वालियर, चंबल, भिंड, मुरैना, सागर, शहडोल संभाग में कहीं हल्की तो कहीं मध्यम से भारी बारिश हुई है लेकिन अब अगले कुछ दिनों ने यह वेदर सिस्टम कमजोर होकर आगे दक्षिण उत्तरप्रदेश की ओर चला जाएगा. इसके चलते गुरुवार को ग्वालियर, चंबल, सागर, रीवा, शहडोल संभाग के जिलो में कहीं-कहीं माध्यम और कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है.