मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Weather Update: कमजोर पड़ा मानसून, केवल रीवा व शहडोल संभाग में बारिश के आसार, देखें अन्य जिलों में कैसा रहेगा मौसम का हाल - मानसून की विदाई जैसा माहौल

मध्यप्रदेश में धीरे-धीरे मानसून की गतिविधियों में कमी आ रही है. अधिकांश जिलों में अब धीरे-धीरे बादल छंट रहे हैं. कुछ जिलों में हल्की व मध्यम गति से बारिश का दौर देखने को मिल रहा है. वहीं, गुरुवार को रीवा व शहडोल संभाग में तेज बारिश के आसार हैं.

MP Weather Update
केवल रीवा व शहडोल संभाग में बारिश के आसार

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 24, 2023, 1:11 PM IST

भोपाल।मध्य प्रदेश मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार ग्वालियर, चंबल, सागर, रीवा और शहडोल संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश की चेतावनी थी. हालांकि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में शिवपुरी में ही तेज बारिश दर्ज की गई. यहां 15 से 18 सेंटीमीटर के साथ ही ग्वालियर व मुरैना में बारिश दर्ज की गई. अब मौसम विभाग ने टीकमगढ़, निवाड़ी के साथ ही रीवा संभाग के जिलों में तेज बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग का मानना है कि अब धीरे-धीरे यह सिस्टम कमजोर पड़ेगा और उत्तर प्रदेश की ओर शिफ्ट हो जाएगा.

कुछ जिलों में बारिश की संभावना :मौसम विभाग के अनुसार मध्यप्रदेश में गुरुवार को कुछ जिलों में भारी बारिश की संभावना है. अभी प्रदेश में एक चक्रवाती घेरा बना है, जोकि प्रदेश के उत्तरी हिस्से में सक्रिय था. इसने ग्वालियर, चंबल, भिंड, मुरैना, सागर, शहडोल संभाग में कहीं हल्की तो कहीं मध्यम से भारी बारिश हुई है लेकिन अब अगले कुछ दिनों ने यह वेदर सिस्टम कमजोर होकर आगे दक्षिण उत्तरप्रदेश की ओर चला जाएगा. इसके चलते गुरुवार को ग्वालियर, चंबल, सागर, रीवा, शहडोल संभाग के जिलो में कहीं-कहीं माध्यम और कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है.

ये खबरें भी पढ़ें...

मानसून की विदाई जैसा माहौल :माना जा रहा है कि प्रदेश में 28 अगस्त के आसपास मानसून की गतिविधियां लगभग खत्म सी हो जाएंगी. इसके बाद फिर से एक बार दिन और रात के तापमान में वृद्धि दर्ज की जाएगी. मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में प्रदेश के सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, पन्ना और छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. इसके साथ ही ग्वालियर, भिंड, मुरैना, दतिया, शिवपुरी, श्योपुरकलां, भोपाल, रायसेन, नर्मदापुरम, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, दमोह, सागर में मध्यम गति के साथ कई जगह पर गरज चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details