मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Weather Update: मध्यप्रदेश पर मानसून मेहरबान, अगले 2 दिन बारिश का अलर्ट, जानिए-इस सप्ताह किस जिले में कैसा रहेगा मौसम - मध्यप्रदेश में अब तक बारिश

मध्यप्रदेश के अधिकांश जिलों में मौसम (MP Weather Update) मेहरबान है. शनिवार व रविवार को प्रदेश के 16 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है. ओडिसा व आंध्रप्रदेश के वायुमंडल में कम दबाव का असर मध्यप्रदेश के मौसम पर दिखेगा. इस कारण 2 से 3 दिन तक कहीं भारी तो कहीं हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

MP Weather Update
मध्यप्रदेश पर मानसून मेहरबान,अगले 2 दिन बारिश का अलर्ट

By

Published : Jul 29, 2023, 2:27 PM IST

भोपाल।मध्यप्रदेश के कई जिलों में शुक्रवार को तेज बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग का कहना है कि ये सिलसिला आगामी 2 से 3 दिन तक जारी रहेगा. इसके साथ ही मौसम विभाग ने कई जिलों में तेज बारिश का अनुमान व्यक्त किया है. विंध्य क्षेत्र के रीवा और शहडोल संभाग के जिलों में भारी बारिश हो सकती है. इसके सागर संभाग में भी तेज बारिश का अनुमान है. इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. भोपाल के मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि प्रदेश के 16 जिलों में शनिवार व रविवार भारी बारिश होगी. इसके साथ ही आगामी सप्ताह में कई जिलों में बिजली कड़कने के अलावा कहीं-कहीं गिरने की आशंका भी जताई गई है.

इन जिलों में भारी बारिश :मौसम विभाग के अनुसार विंध्य क्षेत्र के सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी में अगले 24 घंटे में भारी बारिश हो सकती है. इसके साथ ही सागर संभाग के पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में भी अधिकांश जगहों पर तेज बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के वैज्ञानिक एचएस पांडे के अनुसार वर्तमान में ओडिशा और आंध्र प्रदेश के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र है. इस कारण 2 से 3 दिन तक प्रदेश के कई हिस्सों में अच्छी बारिश होगी. हालांकि इसके बाद बारिश की गतिविधियां एक सप्ताह के लिए कम हो सकती हैं.

इन जिलों हल्की बारिश :शुक्रवार को प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश देखने को मिली. भोपाल के कई इलाकों में भारी बारिश हुई. हालांकि शनिवार को राजधानी भोपाल में सुबह से मौसम खुशगवार रहा, वहीं, दोपहर में धूप निकली. भोपाल सहित इंदौर, जबलपुर व ग्वालियर संभाग में शनिवार व रविवार को हल्की बारिश का अनुमान जताया गया है. इसके अलावा बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच में हल्की बारिश की उम्मीद जताई गई है.

ये खबरें भी पढ़ें...

बुरहानपुर में ताप्ती नदी उफनाई :शुक्रवार को हुई तेज बारिश के कारण निमाड़ के बुरहानपुर में ताप्ती नदी में पानी बढ़ गया. बताया जाता है कि बैतूल जिले के पारसडोह डैम से पानी छोड़े जाने के कारण बुरहानपुर में ताप्ती का जलस्तर लगातार बढ़ा है. बुरहानपुर के लोगों के अनुसार इस साल ताप्ती में दूसरी बार इतना जलस्तर दिखा है. उधर, बैतूल जिले के पारसडोह डैम के दो गेट खोल दिए गए हैं. धार जिले के गांवों में जोरदार बारिश के कारण कई नाले उफान पर हैं. मौसम विभाग के अनुसार एमपी में अब तक कुल मिलाकर सामान्य से 5 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details