भोपाल।मध्यप्रदेश के कई जिलों में शुक्रवार को तेज बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग का कहना है कि ये सिलसिला आगामी 2 से 3 दिन तक जारी रहेगा. इसके साथ ही मौसम विभाग ने कई जिलों में तेज बारिश का अनुमान व्यक्त किया है. विंध्य क्षेत्र के रीवा और शहडोल संभाग के जिलों में भारी बारिश हो सकती है. इसके सागर संभाग में भी तेज बारिश का अनुमान है. इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. भोपाल के मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि प्रदेश के 16 जिलों में शनिवार व रविवार भारी बारिश होगी. इसके साथ ही आगामी सप्ताह में कई जिलों में बिजली कड़कने के अलावा कहीं-कहीं गिरने की आशंका भी जताई गई है.
इन जिलों में भारी बारिश :मौसम विभाग के अनुसार विंध्य क्षेत्र के सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी में अगले 24 घंटे में भारी बारिश हो सकती है. इसके साथ ही सागर संभाग के पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में भी अधिकांश जगहों पर तेज बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के वैज्ञानिक एचएस पांडे के अनुसार वर्तमान में ओडिशा और आंध्र प्रदेश के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र है. इस कारण 2 से 3 दिन तक प्रदेश के कई हिस्सों में अच्छी बारिश होगी. हालांकि इसके बाद बारिश की गतिविधियां एक सप्ताह के लिए कम हो सकती हैं.