मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मध्य प्रदेश में मानसून की दस्तक! जानिए बारिश कब तक पूरे राज्य में मचाएगी तहलका, IMD का अलर्ट जारी - एमपी मानसून अपडेट

MP Weather Today: मध्य प्रदेश में मानसून ने दस्तक दी है, जो 28 या 29 जून तक पूरे राज्य में पहुंच जाएगा. फिलहाल मानसून को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है.

MP monsoon update
मध्य प्रदेश में मानसून की दस्तक

By

Published : Jun 25, 2023, 2:03 PM IST

भोपाल। दक्षिण-पश्चिम मानसून ने मध्य प्रदेश में दस्तक दे दी है, भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. आईएमडी भोपाल के निदेशक आर बालासुब्रमण्यम ने को बताया कि "दक्षिण-पश्चिम मानसून ने शनिवार को पूर्वी मध्य प्रदेश में दस्तक दे दी. 28 या 29 जून तक यह पूरे प्रदेश में पहुंच जाएगा."

भीषण गर्मी से लोगों को राहत: बालासुब्रमण्यम ने बताया कि "मध्य प्रदेश में अगले पांच दिनों तक बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है. पिछले तीन दिनों से मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में रुक-रुककर मानसून-पूर्व बारिश भी हो रही है, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से काफी राहत मिली है. वर्ष 2022 में मानसून अपनी सामान्य अ‍वधि से एक दिन पहले 16 जून को राज्य में पहुंचा था और 21 जून तक यह राज्य के 80 प्रतिशत हिस्से में छा गया था. इसके अलावा केरल में मानसून इस साल अपनी सामान्य अवधि से सात दिन की देरी से आठ जून को पहुंचा."

Also Read:

पिछले 24 घंटे में कहां कितनी हुई बारिश:मौसम विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में (शनिवार सुबह साढ़े 8 बजे से रविवार सुबह साढ़े 8 बजे तक) मध्य प्रदेश के सीधी में 44.2 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई, जबकि सतना में 42.3 मिलीमीटर, रीवा में 31.6 मिलीमीटर, रतलाम में 25.4 मिलीमीटर, गुना में 22.4 मिलीमीटर, खजुराहो में 18.8 मिलीमीटर, छिंदवाड़ा में 11.6 मिलीमीटर और खरगोन में 9.8 मिलीमीटर पानी बरसा. (MP Weather Update)

ये खबर 'पीटीआई-भाषा' से ली गई है, इसे ईटीवी भारत की टीम द्वारा संपादित नहीं किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details