भोपाल।मध्यप्रदेश में कोई मजबूत वेदर सिस्टम सक्रिय न होने से किसी भी जिले में भारी बारिश की संभावना नहीं है. हालांकि कुछ जिलों में हल्की बारिश शनिवार को भी हो सकती है. अगस्त के अंत तक एक बार अगर फिर से बंगाल की खाड़ी में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनेगा तो कहीं-कहीं तेज बारिश होगी. प्रदेश में शुक्रवार को भी कई जगहों पर हल्की बारिश दर्ज की गई. रीवा, सागर, ग्वालियर, चंबल संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश दर्ज की गई है.
अगले सप्ताह तक तेज बारिश नहीं :मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अगले 7 दिन तक भारी बारिश की संभावना नहीं है. प्रदेश के कुछ जिलों में अभी रुक-रुककर बारिश का दौर जारी रहेगा. राजधानी भोपाल सहित इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और उज्जैन संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बूंदाबांदी और हल्की बारिश की सम्भवना जताई जा रही है. अगले 24 घंटो में प्रदेश के रीवा, सतना, सागर, शहडोल में कई जगहों पर बारिश होने की संभावना है. अन्य जगहों पर बूंदाबांदी के आसार हैं.