मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Weather Update: तेजी से बदल रहा मौसम, आज कई जिलों में बारिश और बूंदाबांदी की संभावना - बारिश और बूंदाबांदी की संभावना

MP Weather Today: मध्य प्रदेश में मौसम तेजी से बदल रहा है, जिसके चलते आज कई जिलों में बारिश और बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है. आइए जानते हैं आज कहां-कहां बारिश हो सकती है.

MP Weather Update
एमपी में आज का मौसम

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 7, 2023, 9:24 AM IST

भोपाल।मध्य प्रदेश के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है. प्रदेश में चक्रवर्ती तूफान मिचौग भी प्रभावित कर रहा है, जिसके चलते कल भी बालाघाट, अनूपपुर, मंडला, डिंडोरी, सिवानी और शहडोल में बारिश दर्ज की गई है. वहीं एक अन्य वेदर सिस्टम जो कि उत्तर प्रदेश में सक्रिय है, उसके चलते भिंड में भी बारिश दर्ज की गई है. प्रदेश में अभी 10 दिसम्बर तक मौसम इसी तरफ का बना रहेगा, इसके बाद एक बार फिर से मौसम में बदलाव आने की सम्भवना जताई जा रही है. इसके साथ ही प्रदेश में उत्तरी हवाओं ने अपनी दस्तक दे दी है, जिसके चलते अब दिन का तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. ऐसे में 15 दिसम्बर के बाद प्रदेश में तेज ठंड के साथ शीत लहर जैसे हालात बन सकते हैं.

एमपी में आज का मौसम: आज भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की गई है, इसका प्रभाव जबलपुर और शहडोल संभाग में देखने को मिलेगा. इस दौरान कई जिलों में कोहरा भी छाया रहेगा. मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अभी दो से तीन तरह के वेदर सिस्टम सक्रिय है, एक पश्चिमी विक्षोभ हरियाणा में हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात के रूप में बना हुआ है. इसके वेदर सिस्टम के प्रभाव से दक्षिण-पूर्वी राजस्थान पर एक प्रेरित चक्रवात बना है,

इसके अलावा चक्रवाती तूफान मिचौंग आंध्र प्रदेश के तट से टकराने के बाद कुछ कमजोर हो गया है, लेकिन इसका आंशिक असर मध्य प्रदेश के मौसम में देखने को मिल रहा है. फिलहाल आज प्रदेश में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है. अरब सागर से नमी आ रही है और इसके प्रभाव से ग्वालियर चंबल संभाग समेत कई जिलों में में बादल छाए रहने की संभावना है. साथ ही उत्तरी हवाएं अब रफ्तार पकड़ रही है, जिसके कारण प्रदेश में कई जगहों पर हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है.

Must Read:

10 दिसंबर के आएगी तापमान में गिरावट:मध्य प्रदेश मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश में अभी लगातार मौसम में बदलाव आएगा, दिन और रात दोनों के तापमान में बदलाव दर्ज किया जाएगा. अभी जो वेदर सिस्टम बना हुआ है, उसकी वजह से रात के तापमान में बहुत ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा, लेकिन दिन के समय तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. प्रदेश में आज भी शहडोल संभाग जबलपुर संभाग के साथ-साथ नर्मदा पुरम और रीवा संभाग में भी कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है, वहीं ग्वालियर चंबल संभाग के जिलों में कई स्थानों पर बूंदाबांदी के साथ-साथ घने कोहरे की सम्भवना जताई गई है.

इसके साथ ही भोपाल, कटनी, दमोह, सागर, नरसिंहपुर के साथ साथ देवास, उज्जैन, इंदौर, आगर मालवा में भी बादल छाने के साथ-साथ बूंदाबांदी के हालात बन सकते हैं. प्रदेश में अधिकांश जिलों में अभी दिन का तापमान 20 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है, जबकि रात का तापमान 15 से 17 डिग्री सेल्सियस के बीच में दर्ज किया जा रहा है. ऐसे में 10 दिसंबर के बाद तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details