मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Weather Update: 40 जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश, मई के पहले सप्ताह तक ऐसी ही रहेगा मौसम - 3 से 4 वेदर सिस्टम सक्रिय

मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज लोगों की समझ से परे है. 3 से 4 वेदर सिस्टम सक्रिय होने के कारण शुक्रवार को भी प्रदेश के अधिकांश जिलों में शाम को तेज हवाओं के साथ बारिश होने के आसार हैं. कुछ जिलों में ओले भी गिर सकते हैं. मौसम का ये आलम मई के पहले सप्ताह तक जारी रह सकता है.

MP Weather Update
मध्यप्रदेश में 40 जिलों में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश

By

Published : Apr 28, 2023, 11:01 AM IST

भोपाल।मध्य प्रदेश के मौसम में लगातार बदलाव का दौर देखा जा रहा है. गुरुवार को प्रदेश के कई जिलों में बारिश दर्ज की गई. राजधानी में भी देर रात बूंदाबांदी हुई. इससे तापमान में गिरावट आई है. मौसम विभाग का मानना है कि अभी अप्रैल के अंत तक और मई शुरुआती दिनों में प्रदेश में मौसम बदला रहेगा. गुरुवार से एक्टिव हुए वेदर सिस्टम के चलते प्रदेश के कई जिलों में तेज हवाएं चलने के साथ ही बूंदाबांदी व हल्की बारिश होगी. कहीं-कहीं ओले गिरने की आशंका है.

3 से 4 वेदर सिस्टम सक्रिय :मौसम विभाग ने शुक्रवार को प्रदेश के 40 से अधिक जिलों में बारिश या बूंदाबांदी की संभावना जताई है. प्रदेश में अभी तीन से चार अलग-अलग वेदर सिस्टम एक्टिवेट हैं. जिसकी वजह से प्रदेश के अधिकांश जिलों का मौसम बदला हुआ है. विभाग का मानना है कि शुक्रवार को भी भोपाल, इंदौर, जबलपुर सहित नर्मदापुरम, रीवा, सागर और शहडोल संभाग के जिलो में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है. इसके साथ ही कई जिले में ओले गिर सकते हैं. नए वेदर सिस्टम के कारम मई के शुरुआती हफ्ते में ऐसा ही मौसम रह सकता है.

Also read: ये खबरें भी पढ़ें...

30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं :मौसम विभाग का कहना है कि दिन में तेज गर्मी के साथ शाम होते-होते तक मौसम में बदलाव आएंगे और अधिकांश जगहों पर बादल छाने के साथ हल्की बारिश और बूंदाबांदी होगी, जिससे कि तापमान अचानक नीचे आ जाएगा. यह सिलसिला अभी कुछ दिनों तक बना रहेगा. बताया जा रहा है कि अब प्रदेश के अधिकांश जिलों में मौसम बिगड़ा हुआ रहेगा. पूर्वानुमान के अनुसार आगामी 24 घंटे में राजधानी सहित सीहोर, रायसेन, राजगढ़, विदिशा, नर्मदापुरम, बैतूल, सागर, दमोह, पन्ना, हरदा, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, सिंगरौली, सतना, जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर, अलीराजपुर, खरगोन, बड़वानी, खंडवा, बुरहानपुर, श्योपुर, मुरैना, गुना, झाबुआ, अशोक नगर, उज्जैन, रतलाम, शाजापुर, देवास, आगर मालवा और जबलपुर में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं और हल्की बारिश के आसार हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details