मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चक्रवाती तूफान मिचौंग का असर मध्यप्रदेश के मौसम पर, इन जिलों में तेज व मध्यम बारिश का अलर्ट - एमपी कई जिलों में बारिश

Impact Cyclone Michong In MP : चक्रवाती तूफान मिचौंग का असर मध्यप्रदेश के कई जिलों में दिखेगा. इन जिलों में कहीं तेज तो कहीं मध्यम व हल्की बारिश का अलर्ट मध्यप्रदेश मौसम विभाग ने जारी किया है. इसके साथ ही कई जिलों मे घना कोहरा भी छाने के आसार हैं. फिलहाल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर चार वेदर सिस्टम सक्रिय हैं.

MP weather update Impact of  cyclone storm
चक्रवाती तूफान मिचौंग का असर मध्यप्रदेश के मौसम पर भी

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 5, 2023, 11:09 AM IST

भोपाल।मध्य प्रदेश में मौसम तेजी से करवट बदल रहा है. प्रदेश में फिर से कई जिलों में बादल छाए हुए हैं और बारिश हो रही है. इस कारण लगातार मौसम में नमी बनी हुई है. कई जिलों में कोहरे और ओस से मौसम में तेजी से ठंडक बढ़ गई है. इसके साथ ही चक्रवाती तूफान मिचौंग का असर भी प्रदेश के दो से तीन संभाग के जिलों में देखने को मिलेगा. मंगलवार को ग्वालियर व चंबल संभाग के जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना जताई गई है. इसके साथ ही कई जिलों में कोहरा छाने का अनुमान है. Impact Cyclone Michong In MP

चार वेदर सिस्टम सक्रिय :प्रदेश में अभी अलग-अलग स्थानों पर चार वेदर सिस्टम सक्रिय हैं. जिसके चलते बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से नमी आ रही है. ऐसे में अगले तीन दिन मौसम के यूं ही बने रहने के आसार हैं. मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अभी अरब सागर में हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात और एक पश्चिमी विक्षोभ हरियाणा के दक्षिणी भाग पर हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात के रूप में बना हुआ है. इसके साथ ही दक्षिणी राजस्थान पर हवा के ऊपर बना चक्रवात अब पश्चिमी उत्तर प्रदेश पर पहुंच गया है. Impact Cyclone Michong In MP

इन जिलों में बारिश की संभावना :अलग-अलग स्थानों पर सक्रिय इन वेदर सिस्टम के असर से प्रदेश के मौसम में नमी आ रही है. हवाओं का रुख पूर्वी एवं उत्तर-पूर्वी बना हुआ है. इस कारण प्रदेश के कई जिलों में बादल छाए हुए हैं और रुक रुककर बारिश का सिलसिला बना हुआ है. वहीं तूफान मिचौंग के असर से रीवा, शहडोल और जबलपुर संभाग के जिलो में मंगलवार को बारिश की सम्भावना जताई जा रही है.

ALSO READ:

यहां मध्यम व हल्की बारिश :मौसम विभाग के अनुसार तूफान मिचौंग का असर प्रदेश में दिखाई देगा, जिससे प्रदेश के रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, उमरिया, शहडोल, डिंडोरी, अनूपपुर, मंडला, बालाघाट, जबलपुर, कटनी, सिवनी में तेज हवाओ के साथ बारिश होने की सम्भावना जताई गई है. इसके अलावा ग्वालियर, छतरपुर, टीकमगढ़, विदिशा, राजगढ़, मंदसौर, नीमच, निवाड़ी आदि जिलों में भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. Impact Cyclone Michong In MP

ABOUT THE AUTHOR

...view details