भोपाल।मध्य प्रदेश में मौसम तेजी से करवट बदल रहा है. प्रदेश में फिर से कई जिलों में बादल छाए हुए हैं और बारिश हो रही है. इस कारण लगातार मौसम में नमी बनी हुई है. कई जिलों में कोहरे और ओस से मौसम में तेजी से ठंडक बढ़ गई है. इसके साथ ही चक्रवाती तूफान मिचौंग का असर भी प्रदेश के दो से तीन संभाग के जिलों में देखने को मिलेगा. मंगलवार को ग्वालियर व चंबल संभाग के जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना जताई गई है. इसके साथ ही कई जिलों में कोहरा छाने का अनुमान है. Impact Cyclone Michong In MP
चार वेदर सिस्टम सक्रिय :प्रदेश में अभी अलग-अलग स्थानों पर चार वेदर सिस्टम सक्रिय हैं. जिसके चलते बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से नमी आ रही है. ऐसे में अगले तीन दिन मौसम के यूं ही बने रहने के आसार हैं. मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अभी अरब सागर में हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात और एक पश्चिमी विक्षोभ हरियाणा के दक्षिणी भाग पर हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात के रूप में बना हुआ है. इसके साथ ही दक्षिणी राजस्थान पर हवा के ऊपर बना चक्रवात अब पश्चिमी उत्तर प्रदेश पर पहुंच गया है. Impact Cyclone Michong In MP