भोपाल। मध्यप्रदेश में मौसम विज्ञान विभाग से मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान में एक नया वेदर सिस्टम की बात करें तो ही पश्चिमी विक्षोभ जम्मू के आसपास ट्रफ रेखा के रूप में निर्मित हुआ है. जिसके कारण हवाओं का रुख उत्तर पूर्वी और दक्षिणी पूर्वी हो रहा है जिसके प्रभाव से वातावरण में कुछ आद्रता बढ़ेगी इसके साथ ही ग्वालियर चंबल संभाग में कोहरा सहित भोपाल में हल्का कोहरा रहेगा. (weather forecast) (Mp weather Update)
प्रदेश के अधिकतर हिस्से शीत लहर की चपेट मेंःमध्य प्रदेश के मौसम में तेजी से बदलाव देखा जा रहा है. मैदानी इलाके सहित मध्य प्रदेश के कई जिलों में तापमान में गिरावट जारी है. उत्तर से हिमालय क्षेत्र से आकर उत्तरी हवा का रास्ता रोकने वाले पश्चिमी विक्षोभ मंगलवार को आगे बढ़ गया. जिसके कारण एक बार फिर से मध्यप्रदेश में सर्द हवाओं का आगमन शुरू हो गया है. सर्द हवा के साथ ही ग्वालियर चंबल के क्षेत्रों में कोहरा भी तेज हो रहा है. मध्य प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों से आ रही सर्द हवाओं के कारण जिले के अधिकतर हिस्से सर्दी और शीतलहर की चपेट में आ गए हैं. (imd weather report of mp) (winter weather forecast)