भोपाल।मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शुक्रवार को प्रदेश के नर्मदापुरम, जबलपुर एवं इंदौर संभाग में बारिश देखने को मिल सकती है. इसके अलावा महाराष्ट्र की सीमा से लगे जिलों में भी मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है. पूर्वी मध्य प्रदेश में कोहरे और धुंध की तीव्रता देखने को मिलेगी. शाम ढलते ही सर्द तेज हवाओं से लोगों को सिहरन महसूस होगी. प्रदेश के ग्वालियर अंचल में सबसे ज्यादा ठंड पड़ रही है. अगले 3 दिन तक सुबह और शाम को घने कोहरे का सामना करना पड़ेगा. छिंदवाड़ा और बालाघाट में शुक्रवार यानी आज मावठा गिरने का भी अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा चार शहरों में सीवियर कोल्ड की चेतावनी जारी की गई है.
कोल्ड डे का अलर्ट जारी: प्रदेश में अब कड़ाके की ठंड का दौर शुरू हो गया है. शुक्रवार को भी ठंड का सितम जारी रहेगा. भोपाल सहित कई शहरों में सीवियर कोल्ड डे का रेड अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही अगले दो दिनों तक छह जिलों में मावठा गिरने का अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही भोपाल, उज्जैन, जबलपुर, ग्वालियर, इंदौर आदि क्षेत्रों में बादल छाए हुए हैं. इन क्षेत्रों में भी बारिश का पूर्वानुमान है. 8 जनवरी तक इन क्षेत्रों में बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है. बर्फीली ठंडी हवा के कारण सर्दी और सीवियर कोल्ड की स्थिति निर्मित हो गई है. मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो कोहरे से पानी की बूंदे जमने लगी है. प्रदेश के कई जिलों में 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सर्द हवा चल रही है. अधिकतर जिलों में सर्दी जोर पकड़ने लगी है. मंडला, बैतूल, जबलपुर में ठंडा दिन रिकॉर्ड किया गया है. इसके अलावा भोपाल, गुना, ग्वालियर, इंदौर, शिवपुरी, उज्जैन, नरसिंहपुर, सागर, उमरिया में भी कोल्ड डे का अलर्ट जारी कर दिया गया है. (Cold wave in MP)