भोपाल। मध्य प्रदेश मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार वर्तमान में उत्तर भारत में कोई प्रभावी वेदर सिस्टम सक्रिय नहीं है, लेकिन एक पश्चिमी विक्षोभ अफगानिस्तान के आस-पास बना हुआ है. इसके आगे बढ़ने पर हवा के ऊपरी भाग के चक्रवात के रूप में परिवर्तित होने की संभावना है. इसके असर से शुक्रवार को उत्तर भारत के पहाड़ों पर बर्फबारी और वर्षा होगी और पश्चिमी विक्षोभ के चलते उत्तर भारत से आगे बढ़ने पर कड़ाके की ठंड पड़ना शुरू हो जाएगी. इसके प्रभाव से मध्य प्रदेश में भी ठंडी हवाएं चलेंगी और तापमान में गिरावट आएगी. (MP Weather Today)
मध्य प्रदेश में मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट:मध्य प्रदेश मौसम विभाग ने प्रदेश में यलो अलर्ट जारी किया है. वहीं मध्य प्रदेश के सभी जिलों में मौसम शुष्क रहेगा और 16 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. 30 और 31 दिसंबर को तापमान में गिरावट और कोहरे में वृद्धि के आसार नज़र आ रहे हैं. प्रदेश में नए साल का स्वागत कड़ाके की ठंड और कोहरे के साथ हो सकता है. (Winter weather forecast)