भोपाल। मध्य प्रदेश मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार नए साल की शुरुआत में उत्तर के पहाड़ी राज्यों से लेकर पूर्वी और उत्तरी मध्य प्रदेश के अधिकांश इलाकों में घना कोहरा रह सकता है. अफगानिस्तान में बना पश्चिमी विक्षोभ गुरुवार 29 दिसंबर को उत्तर भारत में पहुंचेगा. इसके प्रभाव से जम्मू कश्मीर में बर्फबारी के होने से पारा गिरेगा और शीतलहर का असर दिखाई देगा. एक अन्य पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय है. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभावी होकर उत्तर भारत में प्रवेश करते ही पारे में गिरावट आएगी और ठंड का असर दिखाई देगा. (MP Weather Today)
अगले 24 घंटों में शीतलहर चलने का अनुमान:मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार आगामी 24 घंटों में कई जिलों में शीतलहर चल सकती है. 28 दिसंबर यानी आज तक मौसम के मिजाज ऐसा ही बना रहने वाले है. 29 दिसंबर से मौसम में फिर बदलाव देखने को मिलेगा. नए साल की शुरूआत कोहरे और शीतलहर के साथ हो सकती है. (winter weather forecast)
तापमान में 3 से 5 डिग्री तक गिरावट की संभावना: आज 28 दिसंबर से तापमान में तीन से पांच डिग्री तक की गिरावट देखने को मिलेगी. दो दिन बाद फिर मौसम में बदलाव दिखाई देगा 29 दिसंबर को एक पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत में प्रवेश करने से तापमान में वृद्धि हो सकती है इसके जाने के बाद पारा गिरेगा और नए साल में ठंड अपना असर दिखाएगी. 30-31 दिसंबर को तापमान में इजाफे के आसार हैं. एक दो स्थानों पर कोहरा भी छा सकता है. इसके बाद एक जनवरी से फिर कड़ाके की ठंड का दौर शुरू होने की संभावना है. वर्तमान में पश्चिमोत्तर हवाएं पहाड़ों से बर्फीली हवाएं लेकर आ रही हैं, जो आज 28 दिसंबर से अपना रुख बदल देंगी. इसके चलते 28 से 30 दिसंबर के बीच दिन और रात के तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने के आसार हैं. (MP cold wave)
अगले 48 घंटे शीत लहर से कोई राहत नहीं मिलेगी Cold Wave in MP ग्वालियर चंबल में चलेगी शीतलहर, भिंड-मुरैना-शिवपुरी में 2 दिनों तक बिगड़ेगा मौसम का मिजाज
कई हिस्सों में धुंध छाने का अलर्ट जारी :मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में धुंध छाने का अलर्ट जारी किया है. अगले 24 घंटे मध्य प्रदेश के कई जिलों में शीतलहर का प्रकोप ज्यादा रहेगा. अगले 48 घंटे शीत लहर से कोई राहत नहीं मिलेगी. प्रदेश में धार, गुना ग्वालियर, पचमढ़ी, राजगढ़, रतलाम, खजुराहो, नौगांव और सागर में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के नीचे चला गया है.