मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Weather Update हो जाएं सावधान! आ रही है हाड़ कंपाने वाली सर्दी, मौसम विभाग ने कहा है ये..

मध्यप्रदेश के मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है. अफगानिस्तान के पश्चिमी विक्षोभ का असर भी मध्यप्रदेश में दिखाई देगा. इसके प्रभाव से उत्तरी भागों के पहाड़ों पर होने वाली बर्फबारी से प्रदेश के तापमान में भी गिरावट आएगी. इस दौरान पिछले 24 घंटे से प्रदेश में सुबह-शाम शीत लहर अपना असर दिखाने लगी है. मौसम विभाग की माने तो माह के अंत तक हाड़ कंपाने वाली सर्दी आने वाली है. नए साल में पारा गिरकर 6 डिग्री सेल्सियस तक आ सकता है. (MP weather Update) (Imd weather report of mp)

Imd weather report of mp
हो जाएं सावधान आ रही है हाड़ कंपाने वाली सर्दी

By

Published : Dec 26, 2022, 8:48 AM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान में अफगानिस्तान में एक पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है. यह 29 दिसंबर को उत्तर भारत में पहुंचेगा. इसके प्रभाव से जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी के कारण आगामी दिनों में तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. इसके अलावा एक अन्य पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय है. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभावी होकर उत्तर भारत में प्रवेश करते ही पारे में गिरावट आएगी और ठंड अपना असर दिखाना शुरू कर देगी. हालांकि पिछले 24 घंटे से प्रदेश के कई जिलों में ठंडी हवाए चल रही है. जिससे तापमान में गिरावट आई है. (MP winter weather) (weather today)

MP Weather Today: नए साल का मजा किरकिरा करेगी सर्दी, जानिए कैसा रहेगा मौसम का हाल

पहाड़ों पर बर्फबारी से बढ़ेगी ठंडः मध्य प्रदेश मौसम विभाग ने बताया है कि पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत की तरफ बढ़ने से पहाड़ों में बर्फबारी से अधिकतम तापमान में गिरावट आने से ठंड बढ़ने लगी है. जिसके प्रभाव से अगले 3 दिनों तक मौसम के ऐसा ही बने रहने के संकेत है. वही 26 दिसंबर को एक तीव्र आवृत्ति वाला पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में प्रवेश करेगा. जिससे कहीं-कहीं हल्के बादल छा सकते हैं और ठंड में भी वृद्धि होगी. वही आज यानी कि 26 दिसंबर को एक तीव्र आवृति वाले पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत में प्रवेश करने पर उत्तर भारत के पहाड़ों पर बर्फबारी और बारिश होगी और इसके आगे बढ़ने के बाद कड़ाके की ठंड पड़ने लगेगी. (Temperature of madhya pradesh)

जनवरी से लुढ़कने लगेगा पाराः मध्यप्रदेश में 31 दिसंबर से कड़ाके की ठंड पड़ने की उम्मीद है. उत्तर भारत के पहाड़ों में हो रही बर्फबारी से नए साल में न्यूनतम तापमान 6 से 8 डिग्री तक आ सकता है. फिलहाल 28 दिसंबर तक मौसम का मिजाज ऐसा ही रहने की संभावना है. तापमान में उतार-चढ़ाव बना रहेगा. वही दूसरी ओर राजस्थान दिल्ली पंजाब हरियाणा की शीतलहर का प्रभाव ग्वालियर में भी देखने को मिल रहा है. दिन में तापमान गिरने से ठंड बढ़ने लगी है. कल 25 दिसंबर को न्यूनतम तापमान में एक से डेढ़ डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है और हल्का कोहरा भी छाया हुआ था. (MP cold wave) (मध्य प्रदेश मौसम अपडेट)

ABOUT THE AUTHOR

...view details