भोपाल।मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार आज संपूर्ण प्रदेश में दिन व रात का तापमान स्थिर रहने की संभावना है. कहीं-कहीं मध्यम कोहरा छा सकता है. वही पश्चिमी विक्षोभ के गुजर जाने से 3 दिन बाद फिर न्यूनतम तापमान में गिरावट के आसार हैं. कोहरे से थम सकती है गाड़ियों की रफ्तार. उत्तर प्रदेश से सटे इलाकों में पिछले दो दिनों से कोहरे ने ट्रेनों की रफ्तार बिल्कुल मंद कर दी है. ट्रेने 4 से लेकर 10 घंटे तक विलंब से चलीं. पूरे प्रदेश में में दिसंबर महीने के आखिरी दिनों तक तेजी से ठंड पड़ने लगेगी और पाला पड़ने की संभावना बनी हुई है. (Imd weather report of MP)
जनवरी से शुरू होगी हाड़ कंपाने वाली सर्दीः मौसम विभाग के अनुसार जनवरी-फरवरी में कड़ाके की ठंड पड़ने के आसार है. जिसका प्रभाव मार्च के शुरुआती सप्ताह में भी बना रहेगा. मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार अभी कोई नया वेदर सिस्टम एक्टिवेट न होने की वजह मौसम में ज्यादा बदलाव नहीं दिखेगा. जब तक हवाएं पूरी तरह उत्तर पूर्वी न हो जाएंगी तब तक कड़ाके की ठंड से रूबरू नहीं होना पड़ेगा. जैसे ही उत्तर भारत के पहाड़ों पर तेज बर्फबारी होगी वैसे ही मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ना शुरू हो जाएगी. (Temperature of madhya pradesh)