भोपाल। मध्य प्रदेश मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार तक मौसम के ऐसे ही बने रहने के आसार है. आज 14 दिसंबर को प्रदेश के 7 संभागों के बुरहानपुर, हरदा, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर और झाबुआ में बूंदाबांदी से लेकर हल्की बारिश हो सकती है. वही 15 दिसंबर से फिर तापमान में गिरावट आएगी और ठंड कोहरे का असर देखने को मिलेगा जिसके चलते तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है. वही 19 दिसंबर तक प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. (Imd weather report of mp) (winter weather forecast)
बादल छाए रहने के साथ कहीं-कहीं हो सकती है बारिशः चक्रवाती तूफान मैंडूस और जम्मू-कश्मीर के ऊपर सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का असर मध्य प्रदेश में दिखाई देने लगा है. मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 14 दिसंबर को दक्षिण पूर्व अरब सागर उत्तरी केरल और दक्षिण तटीय कर्नाटक पर कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. ऐसे में जबलपुर सहित संभाग के नरसिंहपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा सहित आस-पास के क्षेत्रों में बादल छाए रहने और कहीं-कही बारिश हो सकती है. जिसके चलते तापमान में गिरावट आ सकती है. इसके अलावा रीवा सागर भोपाल बड़वानी छिंदवाड़ा इटारसी दमोह और उमरिया में हल्की बारिश हो सकती है. (MP weather today)