भोपाल। मध्य प्रदेश के मौसम विभाग के अनुसार कई इलाके में कोहरा छाने लगा है. दिन का तापमान और रात का तापमान सामान्य से ज्यादा चल रहा हैं. सूरज की रोशनी कम हो रही है. जिससे दिन में भी शाम जैसा माहौल देखने को मिल रहे हैं. हालांकि बंगाल की खाड़ी में एक लो प्रेशर एरिया निर्मित हुआ है. जिससे मध्यप्रदेश में नमी आ रही है. ऊंचाई पर बने बादल की वजह से गर्मी ज्यादा नहीं बनेगी लेकिन रात के तापमान में वृद्धि देखी जाएगी. (Temperature of madhya pradesh) (MP weather update)
कई जिलों में तापामन 10 डिग्री के नीचे रहेः मौसम विभाग के अनुसार मध्यप्रदेश के दिन के तापमान में लगातार गिरावट देखी जा रही है. पिछले 2 दिनों में तापमान 3 डिग्री सेल्सियस गिर गया है. वहीं रात के तापमान में भी गिरावट जारी है. आसमान में बादल देखने को मिल रहे हैं. लोगों को ठंड बढ़ने का अहसास होने लगा है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश में अगले 2 दिनों तक मौसम ऐसा ही रहेगा. इसके बाद कड़ाके की ठंड का अनुभव होगा. प्रदेश में कई कई जिलों में तापमान 10 डिग्री के नीचे रिकॉर्ड किया गया है. (weather today) (MP cold wave)