मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Weather Today: कड़ाके की ठंड के संकेत, शीतलहर की चपेट में ये जिले

MP Weather Today: मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड के संकेत मिलने लगे हैं. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में जबलपुर, मलाजखंड, खजुराहो, खंडवा और बैतूल शीतलहर की चपेट में आ गए हैं. ऐसा माना जा रहा है कि अगले तीन दिनों को बाद ठंड का प्रकोप बढ़ जायेगा. [Winter Weather Forecast]

MP Weather Today
कड़ाके की ठंड के संकेत

By

Published : Nov 22, 2022, 8:05 AM IST

भोपाल।मध्य प्रदेश में अब तेजी से मौसम बदलने लगा है. रात के साथ-साथ अब दिन में भी ठंड का एहसास होने लगा है. प्रदेश में दिन का पारा सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस तक नीचे पहुंच गया है. राजधानी भोपाल, इंदौर और जबलपुर में पारा 26 डिग्री सेल्सियस से नीचे चल रहा है. इससे दिन में भी लोगों को गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ रहा है. मौसम विभाग के अनुसार जबलपुर, मलाजखंड, खजुराहो, खंडवा एंव बैतूल शीतलहर की चपेट में आ गए हैं.[MP Weather Today]

MP Weather Update: गिरता पारा बढ़ती सर्दी, 5 जिलों में अलर्ट जारी

इन जगहों पर पारा 8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा

सागर, नर्मदापुरम और इंदौर में में न्यूनतम तापमान सामान्य से काफी नीचे चले गए हैं, जबकि शेष संभागों में तापमान सामान्य से कम रहा. सबसे कम पारा उमरिया, बैतूल, मलाजखंड और खजुराहो में 8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. अगले 72 घंटे तक मौसम में ज्यादा बादला नहीं होगा. तीन दिन बाद प्रदेश भर में कड़ाके की ठंड पड़ने लगेगी.

भोपाल सहित अधिकांश इलाकों में 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहेगा तापमान

मौसम विभाग ने बताया है कि "अभी एक वेस्टर्न डिस्टर्बन्स सक्रिय है. इसके कारण अगले दो-तीन दिन इसी तरह ठंड बनी रहेगी. इसके साथ ही ईरान के ऊपर एक वेस्टर्न डिस्टर्बन्स बना हुआ है, जिसके चलते 25 नवंबर से प्रदेश भर में न्यूनतम तापमान तेजी से गिरेगा. भोपाल और इंदौर समेत अधिकांश इलाकों में यह 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे यानी 9 डिग्री तक गिर सकता है तापमान. यह स्थिति 25 नवंबर से 28 नवंबर तक रहेगी. . [Winter Weather Forecast]

ABOUT THE AUTHOR

...view details