भोपाल।मध्य प्रदेश मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 25 दिसंबर तक तापमान में हल्का उतार-चढ़ाव बना रहेगा, पारा 2 से 3 डिग्री नीचे गिरेगा. वहीं 26 दिसंबर को एक तीव्र आवृति वाले पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत में प्रवेश करने की संभावना है, जिसके प्रभाव से उत्तर भारत के पहाड़ों पर बर्फबारी और बारिश होगी और इसके आगे बढ़ने के बाद कड़ाके की ठंड पड़ने लगेगी. (MP Weather Today) सोमवार 26 दिसंबर को बादल छा सकते है नए साल में मौसम बदलेगा और कहीं-कहीं बारिश हो सकती है.
तापमान में घट-बढ़ का सिलसिला जारी: मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार 26 दिसंबर को एक तीव्र आवृत्ति वाला पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में प्रवेश करेगा, उसके प्रभाव से हवाओं में नमी आने के कारण जबलपुर सहित संभाग के जिलों में कहीं-कहीं हल्के बादल छा सकते हैं. अभी 28 दिसंबर तक तापमान में घट-बढ़ का सिलसिला जारी रहेगा. वर्तमान में एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ अफगानिस्तान और उससे लगे पाकिस्तान पर ट्रफ के रूप में और एक प्रति चक्रवात ओडिशा के पास 1.5 किलोमीटर की ऊंचाई पर बना हुआ है, जिसके प्रभाव से हवाओं का रुख दक्षिण पश्चिमी बन गया है और नमी आने से तापमान में बदलाव हो रहा है.