भोपाल।मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार उत्तरी पश्चिमी मध्य प्रदेश पर एक कमजोर प्रति चक्रवात बना हुआ है, इससे हवाओं का रुख बार बार बदलने लगा है और तापमान में भी बदलाव हो रहा है. आने वालों दिनों में उत्तरी हवाओं में ठंड का अहसास और बढ़ेगा उत्तर भारत के पहाड़ों में हो रही बर्फबारी से नए साल न्यूनतम तापमान 6 से 8 डिग्री तक आ सकता है. (MP Weather Today) 25 दिसंबर को एक तीव्र आवृति वाले पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत में प्रवेश करने की संभावना है जिसके प्रभाव से उत्तर भारत के पहाड़ों पर बर्फबारी और बारिश होगी और इसके आगे बढ़ने के बाद कड़ाके की ठंड पड़ने लगेगी.
आज के मौसम के हाल:मध्य प्रदेश मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जम्मू कश्मीर पर बने पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने के बाद हवाओं का रूख पश्चिमी व उत्तरी पश्चिमी होने लगा है और तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा रही है. जैसे ही उत्तर भारत के पहाड़ों पर तेज बर्फबारी होगी, वैसे ही मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ना शुरू हो जाएगी. (MP cold wave) वहीं मौसम विभाग का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में बन रहे चक्रवातीय समीकरणों के चलते आज 23 दिसंबर से मौसम में आंशिक बदलाव के साथ साथ कहीं-कहीं बादल छाने के आसार है. आज पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत से आगे बढ़ने की संभावना है. शुक्रवार 23 दिसंबर से रात के तापमान गिरावट हो सकती है.