मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Weather Today: अगले 48 घंटे तक बरस सकते हैं बादल, जानिए अपने शहर के मौसम के हाल - प्रदेश के मौसम के हाल

मध्यप्रदेश के मौसम में लगातार बदलाव देखने के मिल रहा है. उत्तर भारत से आने वाली शीत लहर का असर लगातार बढ़ रहा है. जिसके चलते अब मध्यप्रदेश में दिन में भी ठंड बढ़ने लगी है. रात के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है.(MP Weather Today) मौसम विभाग की मानें तो आगामी दिनों में कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू हो जाएगी.(Imd weather report of MP) (MP cold wave)

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 13, 2022, 7:45 AM IST

भोपाल।मध्य प्रदेश में मौसम में बदलाव लगातार देखने को मिल रहा है, आज सुबह भी कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली. 13 दिसंबर यानी आज मंगलवार काे जबलपुर, इंदौर, नर्मदापुरम संभाग के जिलाें में कहीं-कहीं वर्षा भी हाे सकती है और ग्वालियर-अंचल में नमी के चलते 13 दिसंबर तक हल्का कोहरा छा सकता है. इसके अलावा तापमान गिरने से 15 दिसंबर के बाद शीतलहर और ठंड में इजाफा होने की उम्मीद है. (MP Weather Today)बैतूल, इटारसी, भोपाल, इंदौर, सागर, रीवा, छिंदवाड़ा और शहडोल में 14 दिसंबर को हल्के बादल रहेंगे और बूंदाबांदी की संभावना है. साथ ही 13 दिसंबर को बड़वानी, छिंदवाड़ा, इटारसी, दमोह, उमरिया में हल्की बारिश का पूर्वानुमान है.

चक्रवाती तूफान मैंडूस का असर:मध्य प्रदेश मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार(Imd weather report of MP), बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवाती तूफान मैंडूस और पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मध्य प्रदेश के मौसम में बार-बार बदलाव देखने को मिल रहा है. आज 13 दिसंबर को प्रदेश के कई जिलों में बादल छाए रहने और बूंदाबांदी के आसार है. प्रदेश में मंगलवार को कहीं कहीं वर्षा भी हो सकती है.

ठंड की दस्तक के साथ दिल के मरीजों की देखभाल जरूरी, जानिए कैसे रखें अपना ध्यान

इस दिन से बढ़ेगी ठंड: बादल रहने के कारण अभी दो-तीन दिन तक रात के तापमान में वृद्धि का सिलसिला ऐसे ही बने रहने के आसार हैं. 14 दिसंबर को बादल छंटने से तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है, इसके बाद कड़कड़ाती ठंड (MP cold wave) पड़ सकती है. 15 दिसंबर तक मध्यप्रदेश में हल्के से मध्यम बादल छाए रह सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details