भोपाल।मध्य प्रदेश में मौसम में बदलाव लगातार देखने को मिल रहा है, आज सुबह भी कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली. 13 दिसंबर यानी आज मंगलवार काे जबलपुर, इंदौर, नर्मदापुरम संभाग के जिलाें में कहीं-कहीं वर्षा भी हाे सकती है और ग्वालियर-अंचल में नमी के चलते 13 दिसंबर तक हल्का कोहरा छा सकता है. इसके अलावा तापमान गिरने से 15 दिसंबर के बाद शीतलहर और ठंड में इजाफा होने की उम्मीद है. (MP Weather Today)बैतूल, इटारसी, भोपाल, इंदौर, सागर, रीवा, छिंदवाड़ा और शहडोल में 14 दिसंबर को हल्के बादल रहेंगे और बूंदाबांदी की संभावना है. साथ ही 13 दिसंबर को बड़वानी, छिंदवाड़ा, इटारसी, दमोह, उमरिया में हल्की बारिश का पूर्वानुमान है.
चक्रवाती तूफान मैंडूस का असर:मध्य प्रदेश मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार(Imd weather report of MP), बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवाती तूफान मैंडूस और पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मध्य प्रदेश के मौसम में बार-बार बदलाव देखने को मिल रहा है. आज 13 दिसंबर को प्रदेश के कई जिलों में बादल छाए रहने और बूंदाबांदी के आसार है. प्रदेश में मंगलवार को कहीं कहीं वर्षा भी हो सकती है.