भोपाल।मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में प्रदेश के सभी जिलों में मौसम शुष्क रहा, हालांकि न्यूनतम तापमान में भी बहुत ज्यादा बदलाव नहीं हुआ. भोपाल के साथ-साथ होशंगाबाद और उज्जैन में सामान्य से बहुत अधिक में सामान्य से अधिक और शेष संभागों में सामान्य रहा सबसे कम न्यूनतम तापमान रहा. इसके अलावा नौगाँव में 7.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं मौसम विभाग की मानें तो आगामी 24 घंटे में मध्य प्रदेश में शीतलहर का असर (MP Weather Today) दिखने लगेगा.
मौसम में घुली ठंडक: मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार, पहाड़ी क्षेत्रों से आ रही सर्द हवाओं ने मध्य प्रदेश के मौसम में ठंडक बढ़ा दी है, प्रदेश के अधिकांश जिले सर्दी की चपेट में हैं. कुछ जिलों में तापमान 10 डिग्री के नीचे तक पहुँच गया है, जबकि सोमवार को नौगांव में प्रदेश का सबसे कम न्यूनतम तापमान 7.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मध्यप्रदेश में पिछले 2-3 दिनों से सर्दी बढ़ गई है, हालांकि अधिकांश जिलों में धूप खिली है और मौसम शुष्क है, लेकिन पहाड़ी क्षेत्रों से आ रही ठंडी हवाओं से बढ़ी सर्दी का अहसास दिन में भी हो रहा है. लोग दिन में भी गर्म कपड़े पहनकर शरीर का बचाव का रहे हैं.