भोपाल।मध्य प्रदेश के मौसम विभाग के अनुसार हवाओं का रुख उत्तर दिशा की ओर से है, जिससे तापमान में गिरावट देखी जा रही है. फिलहाल मौसम इसी तरह रहेगा मौसम पर असर डालने वाले कोई भी नया वेदर सिस्टम एक्टिव नहीं होने की वजह से तापमान में वृद्धि भी संभव है. हालांकि उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है, जिसके कारण बर्फबारी में तेजी देखी जाएगी, इससे चलते सोमवार (MP Weather Today) के बाद तक मध्य प्रदेश में मौसम और अधिक सर्द रह सकता हैं.
कई जिलों में गलन और कोहरे का असर:मध्य प्रदेश में अब धीरे-धीरे ठंड बढ़ रही है, प्रदेश के कई शहरों में रात का तापमान काफी नीचे जा पहुंचा है. 5 दिसंबर से कड़ाके की ठंड का पूर्वानुमान जताया गया है, प्रदेश में मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो भोपाल के मुकाबले जबलपुर और ग्वालियर अंचल को सबसे अधिक ठंड रिकॉर्ड किया गया है. मध्यप्रदेश में आगामी 24 घंटों में प्रदेश के कई जिलों में गलन और कोहरे का असर भी दिखाई देने लगेगा, इसके लिए मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है.