मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Weather Today: प्रदेश में इस दिन से शुरू होगी कपकपाहट वाली ठंड, जानिए आज के मौसम के हाल - प्रदेश के मौसम के हाल

MP Weather Today: दिसंबर का महीना शुरू होते ही अब प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार आज के मौसम में बदलाव आएगा, यानि आज कई जिलों में पारा गिर सकता है. इसके बाद आने वाले कुछ दिनों तक न्यूनतम और अधिकतम तापमान में बदलाव होने के साथ ही ठंड भी बढ़ जाएगी.

Weather Etv Bharat
मौसम वेदर शीतलहर Etv Bharat

By

Published : Dec 3, 2022, 8:08 AM IST

भोपाल।मध्य प्रदेश के मौसम में फिलहाल उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. सुबह और शाम के समय हवाओं का रुख बदल रहा है, साथ ही सुबह और रात के तापमान में गिरावट भी देखी जा रही है, वहीं दोपहर के वक्त तेज धूप निकलने से लोगों को राहत मिल रही है. (MP Weather Today) प्रदेश के मौसम को प्रभावित करने के लिए कई वेदर सिस्टम एक्टिव रहते हैं, लेकिन फिलहाल मध्यप्रदेश में कोई वेदर सिस्टम एक्टिव नहीं होने की वजह से उत्तर की तरफ से आ रही ठंडी हवा के कारण ठंड का असर और अधिक तीव्र होगा.

मौसम में होंगे खास बदलाव:मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में इस सप्ताह मौसम में कुछ खास बदलाव देखने को मिलेगे, जिसके कारण न्यूनतम तापमान में गिरावट जारी रहेगी. इसके अलावा 4 दिसंबर के बाद आसमान में बादल छाएंगे, जिसका कारण बंगाल की खाड़ी में सिस्टम के सक्रिय रहने से तापमान में वृद्धि होगी. जबकि सिस्टम के साफ होने के बाद तापमान में तेजी से गिरावट रिकॉर्ड की जाएगी.

MP में ठुठरने पर मजबूर करेगी सर्दी, छतरपुर, जबलपुर में चलेगी शीतलहर, जाने डॉक्टर ने क्या दी सलाह

मध्यप्रदेश में कपकपाहट वाली ठंड:मध्यप्रदेश में उत्तर भारत की तरफ से आ रही सर्द हवा के कारण प्रदेश की ठण्ड में वृद्धि होगी, दिसंबर के पहले ही ठंड का असर तेजी देखने को मिला. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में इस सप्ताह में ठंड का असर ऐसे ही बना रहेगा, हालांकि आने वाले अगले सप्ताह में सर्द हवाओं से मौसम के तापमान में गिरावट रिकॉर्ड की जाएगी. मौसम विभाग के अनुसार मानें तो बारिश की विदाई देरी से हुई है, लेकिन ठंड के दिन अब कम होते जा रहे हैं. दिसंबर के दूसरे सप्ताह से मध्यप्रदेश में कपकपाहट वाली ठंड बढ़ेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details