मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Weather Update: गिरता पारा बढ़ती सर्दी, 5 जिलों में अलर्ट जारी

MP Weather Today: मध्यप्रदेश मौसम विभाग के अनुसार 21 नवंबर से 25 नवंबर तक मौसम शुष्क ही बना रहेगा. फिलहाल आने वाले 5 दिनों तक न्यूनतम और अधिकतम तापमान में बदलाव होने के साथ ही ठंड भी बढ़ जाएगी. एमपी वेदर अपडेट एमपी वेदर की आईएमडी वेदर रिपोर्ट मध्य प्रदेश राज्य का आज का तापमान

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 21, 2022, 11:25 AM IST

भोपाल।नवंबर का महीना खत्म होने के साथ ही अब प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. हवाओं की दिशा उत्तर की तरफ होने का असर अब मध्यप्रदेश में भी दिखने लगा है. दरअसल तपमान में लगातार गिरावट आ रही है, इसी के साथ राज्य में इस बार भी कड़के की ठंड पड़ने की संभावना है. बता दें कि जम्मू, कश्मीर और हिमाचल के कुछ हिस्सों में लगातार बर्फबारी के कारण ठंड बढ़ रही है. फिलहाल मध्यप्रदेश मौसम विभाग के मुताबिक आज मौसम शुष्क (MP Weather Today) बना रहेगा, तापमान में 1-2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है.

5 जिलों में शीतलहर का अलर्ट:मध्यप्रदेश के दो जिले जबलपुर और छतरपुर में आज से शीतलहर दस्तक दे सकती है. दरअसल प्रदेश के लगभग सभी जिलों का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के नीचे पहुंच चुका है, (mp winter weather forecast) इसी के साथ ग्वालियर, जबलपुर, उमरिया, छिंदवाड़ा और रायसेन में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के नीचे है. इसलिए अब इन जिलों में धुंध बढ़ जाएगी, सुबह-शाम ओस रहेगी, सात ही धीरे-धीरे तापमान में गिरावट आएगी. मध्यप्रदेश मौसम विभाग के अनुसार 21 नवंबर से 25 नवंबर तक मौसम शुष्क ही बना रहेगा, इसके बाद मध्यप्रदेश में तेजी से ठंड बढ़ेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details