भोपाल।मध्यप्रदेश में कई जिलों में लोगों को बारिश से राहत मिली है, लेकिन 2 दिन से अभी बारिश की वजह से तापमान में तेजी से गिरावट आई है. वहीं कल यानी 28 जनवरी को फिर से एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हुआ है, जिसके प्रभाव से 29 से 30 जनवरी के बीच फिर से मौसम बिगड़ेगा और गरज चमक के साथ वर्षा के आसार हैं. उत्तर भारत में सक्रिय होने वाले पश्चिमी विक्षोभ के असर से इंदौर सहित प्रदेश के अनेकों संभाग में 29 से 31 जनवरी के बीच हल्की वर्षा के साथ धुंध का असर देखने को मिलेगा, वहीं 29 से 31 जनवरी के बीच गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं. कहा जा सकता है कि एक बार तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की जाएगी.
बदलेगा मौसम का हाल:मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार कल से एक्टिव वेदर सिस्टम के कारण आज 29 जनवरी से प्रदेश में फिर मौसम के बिगड़ने के आसार है, जिसके चलते ग्वालियर चंबल संभाग, छतरपुर और दतिया में कोल्ड-डे की स्थिति बनने के आसार हैं. वहीं ग्वालियर में 18 से 20 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से सर्द हवाएं चल सकती है. इसके अलावा प्रदेश के मालवा, निमाड़ में बादल नहीं रहेंगे, लेकिन हल्की धुंध छाई रहेगी. मौसम विभाग ने जबलपुर, रीवा, बालाघाट में बूंदाबांदी को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है, इस पश्चिमी विक्षोभ के गुजर जाने के बाद ठंड की फिर से वापस से वापसी होगी. (MP Weather Update) उत्तर भारत से आने वाली सर्द हवाएं भी मध्य प्रदेश के कई जिलों में अपना प्रभाव दिखाएगी.