भोपाल।मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार वर्तमान में पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान और अफगानिस्तान क्षेत्र में निम्न-मध्य चक्रवातीय तूफान के रूप में सक्रिय है, जबकि इस चक्रवातीय तूफान का प्रभाव से पंजाब के ऊपर और पंजाब के साथ पूर्वी राजस्थान और मध्यप्रदेश से होते हुए विदर्भ तक ट्रफ लाइन गुजर रही है. इसके चलते 28 जनवरी को फिर से नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने के आसार है, जिसके असर से फरवरी के पहले सप्ताह तक बारिश का दौर जारी रहेगा. प्रदेश के अधिकांश जिलों में रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना है, जिसके प्रभाव से प्रदेश में अभी ठंडक बनी रहेगी.
एमपी के 33 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी:मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे फिर मौसम बिगड़ेगा पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवातीय परिसंचरण के चलते प्रदेश के मौसम में बदलाव का दौर जारी है. पिछले 24 घंटे में प्रदेश के कई जिलों में बारिश दर्ज की गई है, वहीं कई क्षेत्रों में धुंध और कोहरे का असर रहा मौसम विभाग की मानें तो जनवरी अंत तक मौसम के ऐसे ही बने रहने के आसार हैं. आज शनिवार को 33 जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है, वहीं ग्वालियर चंबल संभाग में धुंध और घने कोहरे का असर रहेगा और रात व दिन के तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. (MP Weather Update) इसके अलावा उत्तर प्रदेश में राजस्थान से लगे जिलों में मावठा गिरने की भी आशंका व्यक्त की गई है.