भोपाल।मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार हल्की बारिश का दौर 28 जनवरी के बाद भी जारी रहेगा, क्योकि 28 जनवरी को एक तीसरा सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ जम्मू कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में बर्फबारी करवाएगा. इसके कारण 31 दिसंबर तक मैदान इलाके में तापमान में कमी देखी जाएगी, इसके साथ ही बादलों का आवागमन जारी रहेगा. रायसेन में बारिश के साथ ओले गिरने की भी सूचना मिली है, वहीं नर्मदापुरम में बारिश रिकॉर्ड की गई है. राजधानी भोपाल में रात भर बारिश देखने को मिली है, इसके अलावा इंदौर, ग्वालियर, रीवा, सतना, संभाग और शहडोल संभाग में बारिश देखने को मिली है. कई इलाकों में तेज बारिश के अलावा कुछ इलाकों में बूंदाबांदी से मौसम बदला है.
करवट बदलता मौसम: मध्यप्रदेश में मौसम तेजी से करवट ले रहा है. प्रदेश में फिलहाल 3 से 4 दिन तक बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है, पश्चिमी विक्षोभ का असर प्रदेश के सभी जिलों पर देखने को मिल रहा है. भोपाल में रुक-रुक कर हो रही बारिश से मौसम ठंडक आ गई है, दिनभर बादल छाए हुए हैं. इसके अलावा बुधवार को रात शरू हुई बारिश कल भी कई जिलों में देखने को मिली है, रायसेन, ग्वालियर के अलावा चंबल और विदिशा इलाके में भी बारिश से मौसम ठंडा बना हुआ है. तापमान में गिरावट जारी है, रायसेन जिले में कई जगह ओलावृष्टि देखने को मिली है. (MP Weather Update) इसके अलावा शुक्रवार को प्रदेश के अलग-अलग हिस्से में बारिश की चेतावनी जारी की गई है, सतना, रीवा, गुना, दतिया, छतरपुर और पन्ना में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही ग्वालियर चंबल और भिंड गोहद तस्वीर में ओले गिरने का पूर्वानुमान जताया गया है, टीकमगढ़, देवास, मुरैना और गुना में भी बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है. लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.