भोपाल।मध्य प्रदेश में मौसम तेजी से करवट ले रहा है. कल दिनभर प्रदेश में तेज गति से हवाएं चलती रही, मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ पूर्व की ओर पहुंचेगा. इसके बाद 23 से 23 जनवरी के बीच इसका असर ग्वालियर-चंबल संभाग के ऊपर दिखाई देगा, जिससे बादल और बूंदाबांदी के आसार बनेंगे. बूंदाबांदी होने से कोहरे के साथ ठंड की वापसी होगी, जो 25 जनवरी से संभावित है. इसके बाद पश्चिमी विक्षोभ के जाते ही बादल छंटेंगे और 26 जनवरी से तापमान में तेजी से गिरावट देखने को मिलेगी, इससे पश्चिमी मध्यप्रदेश की तुलना में पूर्वी मध्यप्रदेश में इतनी ठंड नहीं रहेगी.
इन जिलों में दिखेगा सर्दी का असर:मध्य प्रदेश के मौसम में एक बार फिर बदलाव देखने को मिल रहा है, 22 जनवरी से प्रदेश में फिर ठंड तेज होगी. वहीं नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से 23 जनवरी से 26 जनवरी तक ग्वालियर चंबल संभाग समेत कई जिलों में बादल छाएंगे और बूंदाबांदी भी होगी, आज 21 जनवरी को ग्वालियर, उमरिया, छतरपुर और दतिया में शीतलहर और 16 से 20 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से सर्द हवाएं चलेंगी, जिससे कि तापमान में गिरावट आएगी. (MP Weather Update) मध्य प्रदेश मौसम विभाग की एक रिपोर्ट के अनुसार जम्मू कश्मीर में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है, इसका असर ग्वालियर चंबल संभाग पर 21 जनवरी से दिखने लगेगा. 2 दिन बाद फिर ग्वालियर-चंबल भोपाल-इंदौर संभाग सहित सभी शहरों में ठंड का असर देखने को मिलेगा.