भोपाल।राजधानी सहित संपूर्ण मध्यप्रदेश में मौसम ने एक बार फिर तेजी से करवट ली है, मध्य प्रदेश के मौसम में सोमवार से बड़ा बदलाव देखने को मिलने लगा है. बता दें कि सोमवार से ही तापमान में गिरावट के साथ तीव्र ठंड का असर दिखाई दिया, जिसका प्रभाव 18 जनवरी तक बना रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार बर्फीली हवाओं के कारण अगले 4 से 5 दिन तक पारे में गिरावट दर्ज की जाएगी और शीत लहर चलने के साथ-साथ कई जिलों में हल्की बारिश के भी आसार हैं. 18 जनवरी के बाद हवाओं का रुख दक्षिणी पश्चिमी हो जाएगा और फिर तापमान में इजाफा होने लगेगा. 20 जनवरी के बाद कड़ाके की ठंड से राहत मिलने की उम्मीद है.
मौसम ने ली करवट:मध्य प्रदेश मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में एक बार फिर से ठंड ने यू-टर्न ले लिया है, जिसकी मुख्य वजह है पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी और उस से चलने वाली बर्फीली हवाएं हवाओं का रूख उत्तर-पश्चिमी हो गया है और इसी कारण 16 जनवरी की रात से ही पारे में तेजी से गिरावट आई है. वहीं प्रदेश के ग्वालियर- चंबल बुंदेलखंड बघेलखंड और महाकौशल में कोहरा भी छाया रहा, इसके साथ ही अगले 3 दिन के दौरान भोपाल और इंदौर में रात का पारा 4 डिग्री तक गिर सकता है और ठंड में तेजी आएगी. (MP Weather Update) बता दें आज यानि 17 और 18 जनवरी को भी यही हालात बने रहेंगे, वहीं 19 जनवरी के बाद हवाओं का रुख दक्षिणी पश्चिमी होने लगेगा और 20 जनवरी को बादल छाने के आसार है जिसका प्रभाव छतरपुर और जबलपुर में देखने को मिलेगा. 22 और 23 जनवरी को भी घने बादल छाएंगे प्रदेश के अधिकांश इलाकों में बादल छाने से दिन का पारा गिरेगा, जबकि रात का पारा चढ़ जाएगा.