भोपाल। मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज तीखा बना हुआ है, सर्दी का सितम जोरों पर है. इसी बीच मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार आज प्रदेश के खंडवा, खरगोन, बुरहानपुर, बैतूल के साथ-साथ हरदा जिले में कहीं-कहीं हल्की वर्षा भी हो सकती है. वहीं पश्चिमी विक्षोभ के आने से पहले 8 जनवरी से ग्वालियर-चंबल संभाग को ठंड से कुछ राहत मिल सकती है. (MP Weather Today) 7 दिसंबर तक मौसम का मिजाज इसी तरह बना रहने की संभावना है, उसके बाद तापमान में कुछ बढ़ोतरी हो सकती है. हालांकि इसके बाद एक बार फिर तेज ठंड का प्रकोप बढ़ सकता है.
सीवियर कोल्ड वेव का अलर्ट जारी:मध्य प्रदेश मौसम विभाग का मानना है कि बर्फीली उत्तरी और उत्तरी पूर्वी हवाओं के असर से मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड का कहर जारी है, पिछले 24 घंटे में शीतलहर और कोहरे के साथ प्रदेश के 3 से 4 जिलों में हल्की बारिश देखने को मिली है. मध्य प्रदेश मौसम विभाग की मानें तो आगामी 24 घंटों में भोपाल, रीवा, और सागर संभाग समेत 30 से ज्यादा जिलों में सीवियर कोल्ड वेव का अलर्ट जारी (Cold Wave in MP) किया गया है, जिसमे कहीं कोहरा तो कही पाला भी पड़ सकता है. अगले 4 दिन बाद यानि कि 11 दिसंबर से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे फिर मौसम में बदलाव नजर आएगा.