भोपाल।मध्य प्रदेश मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में मौसम फिर एक बार करवट लेगा, क्योंकि एक पश्चिमी विक्षोभ पाकिस्तान और उससे लगे उत्तर भारत पर सक्रिय है जिससे हवाओं का रुख बदलने लगा है. हालांकि बताया जा रहा है कि यह वेदर सिस्टम कमजोर है, लेकिन इसके प्रभाव से मध्य प्रदेश के मध्य क्षेत्र में एक चक्रवात के कारण हवाओं का रुख उत्तरी के साथ-साथ ऊपरी स्तर पर दक्षिण-पूर्वी होने लगा है. इसके कारण दिन और रात के तापमान में इजाफा होगा, लेकिन जैसे जैसे यह वेदर सिस्टम मजबूत होगा और इसके आगे बढ़ने पर तापमान में फिर गिरावट होने लगेगी.
आज के मौसम के हाल: मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अगले 2 दिनों में फिर से फिर कड़ाके की ठंड पड़ने का अनुमान है, प्रदेश के कुछ शहरों में आज मंगलवार को भी ठंड का तेज असर देखने को मिल सकता है. कई जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के नीचे जा सकता है, जबकि अभी दिन के पारे में बढ़ोतरी रहेगी. आज प्रदेश में दिन और रात दोनों में ही ठंड का असर कम होगा, लेकिन इसके बाद कड़ाके की ठंड का दौर फिर से शुरू हो जाएगा. मौसम के इस बदलाव के कारण भोपाल सहित प्रदेश भर में दिन के तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है, परंतु इसके बाद 8 फरवरी से मौसम में बदलाव आ आएगा. (Cold Wave in MP) बताया जा रहा है एक नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय में सक्रिय होने के संकेत है, जिसके कारण प्रदेश में आज रात के बाद फिर से तापमान गिरेगा और फिर ठंड बढ़ेगी.